भविष्य में मेकेनिकल इंजीनियर बनने वाले Students के दिमाग में एक बहुत बड़ा प्रश्न होता है कि मैकेनिकल इंजीनियर क्या है मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बनें और मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे की एक मैकेनिकल इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है इसके अलावा हम इस पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देंगे
1- Mechanical इंजीनियरिंग क्या है ? Mechanical इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है
2- मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता
3- मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी
4- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कितनी फीस लगती है
5- मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स करने पर छात्रवृत्ति (Scholarship) कितना मिलता है
6- मैकेनिकल इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है
Mechanical इंजीनियरिंग क्या है ? Mechanical इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है
देखिए साहब ”Mechanical इंजीनियरिंग” इंजीनियरिंग क्षेत्र का बहुत महत्वपूर्ण कोर्स होता है जिसको करने के पश्चात आप एक मेकेनिकल इंजीनियर कहलाएंगे
एक मेकेनिकल इंजीनियर का कार्य लगभग सभी क्षेत्रों में होता है जैसे- एयरोस्पेस, मोटर वाहन, निर्माण, ऊर्जा विनिर्माण, रेलवे, इत्यादि बहुत सारे क्षेत्रों में एक मैकेनिकल इंजीनियर का कार्य होता है
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए दो प्रकार के कोर्स होते हैं एक डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग और दूसरा बीटेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के माध्यम से आप एक जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर कहलाएंगे इस कोर्स को आप 10वीं पास करने के पश्चात कर सकते हैं और बी टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के माध्यम से आप एक सीनियर मैकेनिकल इंजीनियर कहलाएंगे इस कोर्स को आप 12वीं बाद कर सकते हैं
मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आपके पास 12th में साइंस सब्जेक्ट होना चाहिए जिसमे आपके पास (Maths) , (Physics) , (Chemistry) सब्जेक्ट से पास होना चाहिए.
12th में 60% मार्क्स चाहिए अगर आपको कोई एंट्रेंस एग्जाम देना है मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए जैसे (IIT , AIEEE,) इत्यादि इन सब एग्जाम के लिए 60% मार्क्स चाहिए होते है 12वी में
जूनियर मैकेनिकल इंजिनियर (Junior mechanical engineer) अर्थात डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए आप 10th पास होने चाहिए
मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी
अगर आपको B Tech इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना है तो सबसे पहले आपको 12th क्लास पास करना होगा वो भी (Maths) , (Physics) और (Chemistry) सब्जेक्ट के साथ इसके अलावा आपके 12 में न्यूनतम 60% मार्क्स होने चाहिए तभी आप किसी भी एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य होंगे
इसके अलावा अगर आप डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग जिसे आप 10th के बाद भी कर सकते है इसके लिए 10th आपको पास होना चाहिए तभी आप इसके प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले पाएंगे यह कोर्स दसवीं बाद पूरे 3 साल का होता है इसे हम पॉलिटेक्निक के नाम से भी जानते हैं
अब इसके लिए सबसे पहले आपको बीटेक या पॉलिटेक्निक का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा इसके पश्चात आपको एक प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी और इस प्रतियोगी परीक्षा को बहुत अच्छे नंबरों से पास करना होगा अगर आप मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रतियोगी परीक्षा पास करने के पश्चात काउंसलिंग के माध्यम से आपके एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी और फिर आप उस कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ब्रांच से अपने बीटेक या पॉलिटेक्निक कोर्स की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं बी टेक कोर्स पूरे 4 साल का होता है और पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे 3 साल का होता है
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कितनी फीस लगती है
देखिए साहब अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करते हैं तो इसके लिए कई कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है
- सरकारी कॉलेज की फीस- 50 हजार/Year
- प्राइवेट कॉलेज की फीस- 1-2 लाख/Year
अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो इसके लिए कई कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है
- सरकारी कॉलेज की फीस- 12 हजार/ Year
- प्राइवेट कॉलेज की फीस- 30-50 हजार/ Year
मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स करने पर छात्रवृत्ति (Scholarship) कितना मिलता है
देखिए साहब इसका सीधा सा उत्तर है कि किसी भी कॉलेज में आपका जितना फीस लगेगा लगभग उतना आपको छात्रवृत्ति प्राप्त हो जाएगी
Example
Diploma in mechanical engineering
- Fees Govt. College
- 12 हजार लगभग
- छात्रवृत्ति Govt. College
- 12 हजार लगभग
मैकेनिकल इंजीनियर की सैलेरी कितनी होती है
एक मैकेनिकल इंजीनियर भारत में कई क्षेत्रों में नौकरी कर सकता है अब चाहे वह प्राइवेट सेक्टर हो अथवा गवर्नमेंट सेक्टर हो, हर एक क्षेत्र में एक मैकेनिकल इंजीनियर अपना बेहतर योगदान दे सकता है इसके साथ ही अगर हम एक मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी के बारे में बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है
Mechanical Engineer (B. Tech)
- Private sector
- सैलरी- 20-30 हजार/month शुरूआत में
- Government sector
- सैलरी- 40-50 हजार/month
Mechanical Engineer (Polytechnic)
- Private sector
- सैलरी- 10-15 हजार/month शुरुआत में
- Government sector
- सैलरी- 30-35 हजार/month
कोर्स कंप्लीट होने के बाद इंटर्नशिप करें
4 साल का बी टेक कोर्स या 3 साल का पॉलिटेक्निक कोर्स पूरा होने के पश्चात आपको इंटर्नशिप करना पड़ता है इसके माध्यम से आप उस क्षेत्र में अनुभव हासिल कर पाते हैं और उस क्षेत्र के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर पाते हैं ताकि आप एक अनुभवी मैकेनिकल इंजीनियर बन पाए इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात इंटर्नशिप जरूर करें
हम आशा करते हैं कि हम आपकी कुछ मदद कर पाए होंगे अतः अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों में शेयर करें और इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है आप हमें जरूर बताएं धन्यवाद
Very very thanks ❤️ to you sir… for this… information…of mechanical engineering….
Very very thanks sir
Thank you sir