पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है कैसे किया जाता है पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने की पूरी जानकारी

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है कैसे किया जाता है पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने की पूरी जानकारी

 

 अगर आप कम समय में एक बेहतर कोर्स करना चाहते हैं तो पॉलिटेक्निक आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है इस कोर्स को 10वीं या 12वीं पास करने के पश्चात आप कर सकते हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं कि पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है और कैसे किया जाता है या किसी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है

 

 
 
पॉलिटेक्निक कैसे किया जाता है  ?
 
 
पॉलिटेक्निक 3 साल या 2 साल का एक डिप्लोमा कोर्स होता है जिससे आप 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं इसके लिए आपको एक प्रतियोगी परीक्षा देनी होती है और इस प्रतियोगी परीक्षा को अच्छे नंबर से पास करने के बाद आप अपने मनपसंद पॉलिटेक्निक कॉलेजों में Admission ले सकते हैं और वहां से अपने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं 
 
 
 
 
10वीं और 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स कितने साल का होता है ?


अगर आप 10वी के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो इस स्थिति में यह कोर्स 3 साल का ‌होता है

अगर आप 12वीं के बाद पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो इस स्थिति में यह कोर्स 2 साल का होता है
 
 
पॉलिटेक्निक प्रतियोगी परीक्षा में किस सब्जेक्ट से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ?
 
 
देखिए साहब पॉलिटेक्निक के प्रतियोगी परीक्षा में हर राज्य का परीक्षा पैटर्न अलग होता है यहां पर हम यूपी पॉलिटेक्निक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं अब यहां पर हर ग्रुप में किस सब्जेक्ट से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं यह हम आपको बताने वाले हैं
 
Group A – ⬇️

Physics           = 25
Chemistry      = 25
Mathematics = 50


Group  B,C,D,F,G,H,I – ⬇️


Group K – ⬇️

Physics + Chemistry+ Math = 40


Engineering Subject -60
 



पॉलिटेक्निक किस ब्रांच से करना चाहिए

देखिए साहब पॉलिटेक्निक में बहुत सारी ब्रांच होती हैं और सभी ब्रांच का अपना अलग महत्व होता है इसलिए आपको जिस ब्रांच से पॉलिटेक्निक करना है आपको जिस क्षेत्र में ज्यादा जानकारी है उस क्षेत्र में ही आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करें। यहां पर मैं कुछ टॉप ब्रांच ओं के नाम बताने वाला हूं जिससे पॉलिटेक्निक करने के पश्चात आप एक अच्छी  जॉब बहुत जल्दी पा सकते हैं और इन ब्रांच से पॉलिटेक्निक करने के पश्चात सरकारी नौकरी पाने के बहुत ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं 

1- Civil Engineering

2- Electrical Engineering

3 Mechanical Engineering

4- Electronics Engineering

5- Computer Science Engineering

6- Information Technology 
 
 


पॉलिटेक्निक में Admission कैसे मिलता है ? 

जब आप पॉलिटेक्निक की प्रतियोगी परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास कर लेते हैं तब आप काउंसलिंग कराने के लिए योग्य हो जाते हैं अब आपको जिस कॉलेज में जिस ब्रांच से पॉलिटेक्निक करना है काउंसलिंग कराते वक्त उस कॉलेज को और उस ब्रांच को आपको भरना होगा इसके पश्चात काउंसलिंग का रिजल्ट आने पर आपको वह कॉलेज मिल जाएगा और फिर आपको उस कॉलेज में जाकर अपनी एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा और इसके बाद आप वहां से अपने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर पाएंगे 


काउंसलिंग क्या होता है ?

यह एक चुनाव प्रक्रिया है जिसके तहत छात्र छात्राओं को उनके नंबर तथा रैंक के आधार ब्रांच तथा कॉलेज मिलता है जिसके बाद छात्र छात्राएं उस कॉलेज में जाकर अपनी एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करते हैं यूपी पॉलिटेक्निक में काउंसलिंग ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से कराई जाती है इसलिए अगर आपका प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा नंबर आता है तो आप काउंसलिंग में अच्छा कॉलेज तथा अच्छा ब्रांच Select जरूर करें


अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो हमें कमेंट में जरूर बताइए और नीचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों तक इस इंफॉर्मेशन को जरुर शेयर कीजिए

 धन्यवाद 
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है कैसे किया जाता है पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेने की पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!