प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन MCQs Questions 2023, Class 10th Science Light Objective Questions In Hindi 2023

इस चैप्टर में प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन के सभी महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों का संग्रह नीचे दिया गया हैं कृपया इसे ध्यान से पढ़ें और अपने तैयारी की जांच करें

class 10th objective questions

Class 10th Science प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन V.V.Imp Objective Questions In Hindi , V.V.Imp Science Questions For Class 10th & Competitive Exams Students

महत्वपूर्ण Headings

Q1 : समतल दर्पण में प्रतिबिंब कैसा बनता है

(a) – वास्तविक
(b) – आभासी
(c) – दोनो
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q2 : समतल दर्पण की फोकस दूरी है

(a) – शून्य
(b) – अनन्त
(c) – 25 सेमी
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q3 : समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिंब का आवर्धन होता है

(a) – 1
(b) – 1 से कम
(c) – 1 से अधिक
(d) – अनन्त

Ans-a

Q4 : समतल दर्पण के सामने एक वस्तु दर्पण से 20 सेंटीमीटर की दूरी पर रखी गई है तो दर्पण से प्रतिबिंब की दूरी होगी

(a) – 10 सेमी
(b) – 20 सेमी
(c) – 40 सेमी
(d) – 0 सेमी

Ans-b

Q5 : दर्पण की फोकस दूरी f तथा वक्रता त्रिज्या R के बीच संबंध है

(a) – f = R
(b) – f = 1/R
(c) – 2f = R
(d) – f = 2R

Ans-c

Q6 : एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 12 सेमी है दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी

(a) – 6 सेमी
(b) – 24 सेमी
(c) – 12 सेमी
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q7 : एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 25 सेंटीमीटर है उस दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी

(a) – – 50 से मी
(b) – +50 सेमी
(c) – दोनो
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q8 : उत्तल दर्पण की फोकस दूरी होगी जिसकी वक्रता त्रिज्या 40 सेंटीमीटर है

(a) – 20 सेमी
(b) – 10 सेमी
(c) – 80 सेमी
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q9 : अवतल दर्पण को कहा जाता है

(a) – अपसारी दर्पण
(b) – अभिसारी दर्पण
(c) – उपरोक्त दोनों
(d) – इनमें से कोई नही

Ans-b

Q10 : उत्तल दर्पण को कहा जाता है

(a) – अभिसारी दर्पण
(b) – अपसारी दर्पण
(c) – उपरोक्त दोनों
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

ये भी पढ़ें ↓ 

प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन हिंदी नोट्स

Q11 : समतल दर्पण की क्षमता होती है

(a) – अनन्त
(b) – 100सेमी
(c) – शून्य
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-c

Q12 : किस दर्पण के सामने किसी वस्तु को रखने पर उसका प्रतिबिंब उल्टा वास्तविक व आकार में कुछ छोटा बनेगा

(a) – समल
(b) – उत्तल
(c) – अवतल
(d) – ये सभी

Ans-c

Q13 : अवतल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का सीधा व बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए उसे रखना होगा

(a) – दर्पण की वक्रता केंद्र पर
(b) – दर्पण की फोकस बिंदु पर
(c) – वक्रता केंद्र और फोकस के बीच में
(d) – ध्रुव और फोकस के बीच

Ans-d

Q14 : किस दर्पण में वस्तु के बराबर और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है

(a) – अवतल दर्पण
(b) – उत्तल दर्पण
(c) – समतल दर्पण
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q15 : किसी वस्तु अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर रखने पर उसका प्रतिबिंब कहां बनता है

(a) – अनंत पर
(b) – वक्रता केंद्र पर
(c) – वक्रता केंद्र तथा अनन्त के बीच
(d) – वक्रता केंद्र और फोकस के बीच

Ans-b

Q16 : किस दर्पण में सदैव आभासी, सीधा तथा वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनता है

(a) – अवतल दर्पण
(b) – उत्तल दर्पण
(c) – समतल दर्पण
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q17 : किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हो आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होगा वह दर्पण है

(a) – केवल समतल
(b) – केवल अवतल
(c) – केवल उत्तल
(d) – समतल तथा उत्तल

Ans-d

Q18 : अनंत एवं उत्तल दर्पण के ध्रुव P के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिंब कहां और किस प्रकृति का होगा

(a) – दर्पण के पीछे, P एवं F के बीच आभासी एवं सीधा
(b) – दर्पण के पीछे, P एवं F के बीच आभासी एवं उल्टा
(c) – दर्पण के सामने वास्तविक एवं सीधा
(d) – दर्पण के सामने आभासी एवं सीधा

Ans-a

Q19 : किसी 10 सेंटीमीटर फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 20 सेंटीमीटर की दूरी पर रखी वस्तु है तो उस वस्तु का प्रतिबिंब

(a) – दर्पण के पीछे बनेगा
(b) – दर्पण तथा फोकस के बीच बनेगा
(c) – फोकस पर बनेगा
(d) – दर्पण के वक्रता केंद्र पर बनेगा

Ans-d

Q20 : दो माध्यमों के सीमा पृष्ठ पर एक प्रकाश किरण लंबवत आपतित होती है तो अपवर्तन कोण होगा

(a) – 0°
(b) – 45°
(c) – 60°
(d) – 90°

Ans-a

Q21 : उत्तल लेंस के लिए कथन सत्य है

(a) – यह बीच में से मोटा होता है
(b) – यह किनारों से पतला होता है
(c) – यह बीच में से पतला होता है
(d) – (a) व (b) दोनों

Ans-d

Q22 : यदि एक अपवर्तनांक का एक पारदर्शी पदार्थ निर्वात में रखा है निर्वात में से होकर उस पदार्थ में से प्रवेश करने वाली एक प्रकाश की किरण सतह से विचलित होकर अभिलंब से

(a) – दूर हट जाएगी
(b) – समीप आ जाएगी
(c) – अविचलित रहेगी
(d) – अभिलंब की दिशा में जाएगी

Ans-c

Q23 : वायु में प्रकाश की चाल 3 × 10⁸ मीटर प्रति सेकंड है जबकि एक पदार्थ में इसकी चाल 1.5 × 10⁸ मीटर पर सेकंड हो जाती है तो पदार्थ का अपवर्तनांक है

(a) – 3
(b) – 5
(c) – 0.5
(d) – 2

Ans-d

Q24 : वायु में प्रकाश की चाल 3 × 10⁸ मीटर प्रति सेकंड है 3/2 अपवर्तनांक वाले कांच में प्रकाश की चाल होगी

(a) – 2 × 10⁸ मी/सें
(b) – 3 × 10⁸ मी/सें
(c) – 4.5 × 10⁸ मी/सें
(d) – 1 × 10⁸ मी/सें

Ans-a

Q25 : वायु के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक 3/2 है तो कांच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक होगा

(a) – 1/3
(b) – 1/2
(c) – 2/3
(d) – 3/4

Ans-c

Q26 : वायु के सापेक्ष जल तथा कांच के अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हैं जल के सापेक्ष कांच का अपवर्तनांक होगा

(a) – ( 4/3+3/2)
(b) – (3/2-4/3)
(c) – (3/2×4/3)
(d) – (3/2÷4/3)

Ans-d

ये भी पढ़ें ↓ 

प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन हिंदी नोट्स

Q27 : एक अवतल लेंस द्वारा किसी वस्तु का बना प्रतिबिंब होता है

(a) – आभासी उल्टा व छोटा
(b) – आभासी सीधा व बड़ा
(c) – आभासी सीधा व छोटा
(d) – आभासी उल्टा व बड़ा

Ans-c

Q28 : निम्न में कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है

(a) – जल
(b) – कांच
(c) – प्लास्टिक
(d) – मिट्टी

Ans-d

Q29 : उत्तल लेंस द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक उल्टा व बड़ा प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को रखना चाहिए

(a) – लेंस के फोकस पर
(b) – लेंस के 2f दूरी पर
(c) – लेंस से f तथा 2f के बीच
(d) – 2f तथा अनन्त के बीच

Ans-c

Q30 : किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरी -15 सेंमी है दर्पण तथा लेंस संभवत है

(a) – दोनों अवतल
(b) – दोनों उत्तल
(c) – दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(d) – दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Ans-c

Q31 : एक लेंस से 0.2 मीटर दूरी रखी वस्तु के आभासी प्रतिबिंब का आवर्धन 0.5 है यह लेंस होगा

(a) – 0.1 मी फोकस दूरी का अवतल लेंस
(b) – 0.2 मी फोकस दूरी का अवतल लेंस
(c) – 0.1 मी फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(d) – 0.2 भी फोकस दूरी का उत्तल लेंस

Ans-b

Q32 : एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 5 मीटर है इसकी क्षमता होगी

(a) – ( 0.2D )
(b) -: ( – 0.2D )
(c) – ( 2.0D )
(d) – ( 5.0 D )

Ans-b

Q33 : किसी वस्तु तथा उसके प्रतिबिंब की लेंस के प्रकाशिक केंद्र से दूरियां क्रमश: 10 सेमी तथा 30 सेमी है वस्तु के प्रतिबिंब तथा वस्तु की लंबाई का अनुपात होगा

(a) – 1 से अधिक
(b) – 1
(c) – 1 से कम
(d) – अनन्त

Ans-a

Q34 : एक लेंस की क्षमता +1 डायोप्टर है तो इसकी फोकस दूरी होगी

(a) – 50 सेमी
(b) – 100 सेमी
(c) – 25 सेमी
(d) – 20 सेमी

Ans-b

Q35 : वक्रता त्रिज्या का मात्रक है

(a) – मीटर
(b) – सेंटीमीटर
(c) – मिलीमीटर
(d) – ये सभी

Ans-d

Q36 : किसी वस्तु का आभासी सीधा और बड़ा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेंस के सामने रखते हैं

(a) – लेंस के मुख्य फोकस पर
(b) – फोकस दूरी के दोगुनी दूरी पर
(c) – अनन्त पर
(d) – लेंस के प्रकाशिक केंद्र और प्रथम मुख्य फोकस के बीच

Ans-d

Q37 : 20 सेमी फोकस दूरी वाले उत्तल दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिंब बनता है

(a) – 10 सेमी दूरी पर दर्पण के पीछे
(b) – 0 सेमी दूरी पर दर्पण के सामने
(c) – अनंत पर
(d) – उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-c

Q38 : एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी है इसकी फोकस दूरी होगी

(a) – 10 सेमी
(b) – 15 सेमी
(c) – 30 सेमी
(d) – 60 सेमी

Ans-b

Q39 : वायु के सापेक्ष माध्यम का अपवर्तनांक अधिकतम होता है

(a) – हीरे में
(b) – जल में
(c) – कांच में
(d) – तारपीन के तेल में

Ans-a

Q40 : निम्न दिए गए माध्यमों में प्रकाश की चाल न्यूनतम होगी

(a) – हीरे में
(b) – जल में
(c) – कांच में
(d) – कैरोसिन में

Ans-a

ये भी पढ़ें ↓ 

प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन हिंदी नोट्स

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

2 thoughts on “प्रकाश परावर्तन एवं अपवर्तन MCQs Questions 2023, Class 10th Science Light Objective Questions In Hindi 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!