पॉलिटेक्निक में सरकारी कॉलेज चाहिए तो यह 100 प्रश्न तैयार करो || Science के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर साल पूछे जाते हैं || पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 ||

 पॉलिटेक्निक में सरकारी कॉलेज चाहिए तो यह 100 प्रश्न तैयार करो || Science के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर साल पूछे जाते हैं || पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 ||





1. एक मशीन 500 जूल कार्य 10 सेकण्ड में करती हैं मशीन की शक्ति होगी?


(a) 5000 वाट


(b) 50 वाट


(c) 5000 जूल


(d) 50 जूल-सेकण्ड


Ans – b



2. एक इंजन की शक्ति 20 अश्व शक्ति है। इसके द्वारा 5 मिनट में कितने जूल कार्य सम्पन्न होगा?


(a) 5


(b) 8 x 10⁶


(c) 4.47×10⁶


(d) शून्य


Ans – c





3. किसी वस्तु की सतह से उत्सर्जित विकिरण की दर अनुक्रमानुपाती होती है 


(a) परमताप के


(b) परमताप के वर्ग के


(c) परमताप की तृतीय घात के 


(d) परमताप की चतुर्थ घात के


Ans – d




4.  किसी वस्तु के पृष्ठ की अवशोषकता 0.8 है। यदि विकिरण द्वारा पृष्ठ पर 5 जूल ऊष्मीय ऊर्जा आपतित हो तो वस्तु की ऊर्जा में कितनी वृद्धि हो जाएगी?


(a) 5 जूल


(b) 4 जूल


(c) 0.04 जूल 


(d) 0.4 जूल


Ans – b





5.  दोपहर के समय सूर्य से आने वाली किरणों में अधिक गर्मी होती है, क्योंकि 



(a) सूर्य कुछ बड़ा हो जाता है


(b) किरणों को वायुमण्डल में कम दूरी तय करनी पड़ती है जिससे ऊष्मा का अवशोषण कम होता है


(c) सूर्य चमकदार होता है


(d) किरणें तेजी से आती हैं


Ans – b





6.  पूर्णतः कृष्ण पिण्ड की अवशोषकता होती है


(a) 1


(b) 2


(c) – 1


(d) 5


Ans – a





7. चाय बनाने में ऊष्मा का संचरण किस प्रकार होता है?


(a) विकिरण द्वारा


(b) चालन द्वारा


(c) संवहन द्वारा


(d) सभी में


Ans – c 




8. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है


(a) संवहन द्वारा


(b) विकिरण द्वारा


(c) चालन द्वारा


(d) सभी में समान



Ans – b 





9. किसी इंजन की सामर्थ्य 1 अश्व शक्ति है, उसका तात्पर्य है


(a) इंजन 746 न्यूटन बल आरोपित करता है 

(b) इंजन द्वारा किए जाने वाले कार्य की दर 746 जूल/से है

 (c) इंजन द्वारा कुल किया जाने वाला कार्य 746 जूल है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans – b 




10.  एक घोड़ा 20 न्यूटन के बल द्वारा किसी गाड़ी को 5 मी तक खींचता है। घोड़े द्वारा किया गया कार्य होगा 


(a) 5 / 10 जूल


(b) 20 / 5 जूल


(c) 20 x 5 जूल


(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – c

11. किसी वस्तु पर 7 न्यूटन का बल लगाने पर वस्तु बल की दिशा में 8 मी विस्थापित हो जाती है। बल द्वारा वस्तु पर किए गए कार्य की गणना कीजिए


(a) 65 जूल 


(b) 56 जूल


(c) 75 जूल 


(d) 57 जूल


Ans- b





12 . एक पिण्ड पर 40 न्यूटन का बल लगाने से वह बल की दिशा में 60° के कोण पर 20 मी विस्थापित हो जाता है। बल द्वारा कृत कार्य होगा


(a) 200 जूल 


(b) 400 जूल 


(c) 600 जूल 


(d) 700 जूल


Ans- b





13.  यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा 4 गुनी कर दी जाए, , तो उसका संवेग हो जाएगा 


(a) चार गुना


(b) दोगुना


(c) तीन गुना


(d) पाँच गुना


Ans – b





14. R त्रिज्या के वृत्त में घूमने वाले पिण्ड पर अभिकेन्द्रीय बल द्वारा कृत कार्य होगा


(a) शून्य


(b) FR


(c) F (2πR)


(d) F (2R)


Ans – a





Q 15.  बालू के एक कण की त्रिज्या 1.6 x 10 -⁴मी है। इस कण की त्रिज्या (ऐंग्स्ट्रॉम में) होंगी


(a) 1.6 x 10⁶

(b) 1.4 x 10⁶

(c) 1.5×10⁶

(d) 1.2 x 10⁶


Ans – a





 Q 16. एक मिनट में माइक्रो सेकण्ड होते हैं।


(a) 7×10⁷माइक्रो सेकण्ड

(b) 6 x 10⁷ माइक्रो सेकण्ड

(c) 8 x 10⁷ माइक्रो सेकण्ड

(d) 5 x 10⁷ माइक्रो सेकण्ड


Ans – b





Q 17.  एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मी लम्बाई में जीवाणुओं की संख्या होगी


(a) 10³

(b) 10-³

(c) 10-6

(d) 10⁶


Ans – d





Q 18. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 10⁶ नैनो सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है। इलेक्ट्रॉन एक सेकण्ड में चक्कर लगाता है


(a) 10⁶

(b) 10¹⁵

(c) 10⁹

(d) 10¹²


Ans – b





Q 19.  किसी तारे से पृथ्वी तक प्रकाश के आने में 5 वर्ष लगते हैं। तारे की पृथ्वी से दूरी (किमी में) होगी


(a) 3 x 10⁸

(b) 4.73 x 10¹³

(c) 15×10⁸

(d) 9.3×10¹²


Ans – b




Q 20. एक माइक्रोन में ऐंग्स्ट्रॉम की संख्या होती है


(a) 10⁴

(b) 10⁶

(c) 10⁹

(d) 10¹⁰


Ans – a



मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

Q 21.  ऐंग्स्ट्रॉम किस भौतिक राशि का मात्रक है? 


(a) ध्वनि के वेग का

(b) प्रकाश के वेग का

(c) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य का

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – c





Q 22 . केल्विन किस राशि का मात्रक है?


(a) विद्युत धारा का

(b) ज्योति तीव्रता का

(c) ताप का

(d) ऊष्मा का


Ans – c





 Q 23. लकड़ी के एक गुटके की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई क्रमश: 20 सेमी, 30 सेमी व 10 सेमी हैं। MKS प्रणाली में गुटके का आयतन ज्ञात कीजिए।


(a) 6 x 10-³मी ³

(b) 4 x 10-⁴मी ³

(c) 5×10-³ मी ³

(d) 1 x 16-⁶ मी ³


Ans – a





Q 24. एक घन की भुजा 1.2 सेमी मापी गई है। घन का आयतन शुद्ध सार्थक अंकों में बताइए


 (a) 1.72 सेमी ³

(b) 1 सेमी ³

(c) 1.7 सेमी ³

(d) 1.72 सेमी ³


Ans – c





Q 25. लीटर किस पद्धति का मात्र  है


(a) मीटरी 

(b) MKS

(C) ब्रिटिश

(d) भारतीय


Ans – a






Q 26.  दो बलों P तथा Q के परिणामी का परिमाण P है। यदि P को दोगुना कर दिया जाए,तो परिणामी, Q के साथ कितने डिग्री का कोण बनाएगा?


(a) 90°

(b) 60°

(c) 45°

(d) 0°


Ans- a




Q 27. 12 न्यूटन तथा 5 न्यूटन के दो बल अल्फा कोण बनाते हुए कार्यरत हैं और उनका परिणामी 13 न्यूटन है, अल्फा का मान होगा


(a)  π

(b) π/3

(c) π/4

(d) π/2


Ans- d





Q 28. यदि दो बल जिनमें प्रत्येक का मान 3 न्यूटन है, इस प्रकार लगे हैं कि उनके परिणामी बल का मान भी 3 न्यूटन ही हो, तो दोनों बलों के बीच का कोण है


(a) 0°

(b) 60°

(c) 90°

(d) 120°


Ans- d





Q 29. यदि दो बल सदिशों के परिमाण 6 न्यूटन तथा 8 न्यूटन हैं और वे परस्पर लम्बवत् लगे हैं, तो उनके परिणामी बल का परिमाण होगा


(a) 2 न्यूटन

(b) 14 न्यूटन

(c) 10 न्यूटन 

(d) शून्य


Ans- c





Q 30. एकांक सदिश का परिमाण होता है


(a) एक

(b) अनन्त

(c) शून्य

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- a



Q 31. निम्न राशियों में से कौन-सी सदिश नहीं है ?


(a) गतिज ऊर्जा

(c) रेखीय संवेग

(b) त्वरण

(d) विस्थापन


Ans- a





Q 32. P तथा Q परिमाण वाले दो सदिशों के अधिकतम तथा न्यूनतम परिणामी का परिमाण 3 : 1 के अनुपात में है। निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?


(a) P = Q

(b)P=2Q

(c) PQ=1

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- b




 Q 33. किसी वस्तु पर 4 न्यूटन व 3 न्यूटन के दो बल कार्य कर रहे हैं। यदि उनके बीच कोण 90° हो, तो बलों का परिणामी होगा 


(a) 10 न्यूटन

(b) 5 न्यूटन

(c) शून्य

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- b




Q 34. 300 न्यूटन बल के दो समान विघटित बल जोकि परस्पर 60° पर है, का मान होगा


(a) 155.3 न्यूटन

(b) 173.2 न्यूटन

(c) 162.4 न्यूटन

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- b




Q 35. सदिश राशि है


(a) दूरी 

(b) चाल

(c) वेग

(d) द्रव्यमान


Ans- c




Q 36. . दो समान वेक्टरों का परिणाम शून्य है, उनके बीच का कोण होगा


(a) 90° 

(b) 180°

(c) 45°

(d) 0°


Ans- b




Q 37. सदिशों को तीर द्वारा निरूपित किया जाता है। तीर की लम्बाई व्यक्त करती है


(a) सदिश के परिमाण को 

(b) सदिश की दिशा को

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- a



Q 38. निम्न में से कौन सदिश राशि है?


(a) धारा

(b) वैद्युत क्षेत्र

(c) दूरी

(d) आयतन


Ans- b




Q 39. निम्न में से कौन अदिश राशि है?


(a) बल

(b) वेग

(c) विस्थापन

(d) आयतन


Ans- d




Q 40. दो सदिशों का परिणामी न्यूनतम होगा, जब उनके बीच कोण हो


(a) 0°

(b) π/3

(c) π

(d) π/2


Ans- c



Q 41 . वर्नियर कैलिपर्स की अल्पतम माप क्या होती है?


(a) 0.01 मिमी

(b) 0.05 मिमी

(c) 0.02 मिमी 

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – c




Q 42 . स्क्रूगेज किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?


(a) माइक्रोमीटरी

(b) पेंच

(c) वर्नियर

(d) इनमें से कोई नहीं



Ans – b




Q 43. एक प्रकाश वर्ष में कितने माइक्रोन होते है ?


(a) 10²⁰

(b) 10²²

(c) 10¹⁰

(d) 10¹³


Ans – b




Q 44 . किसी धातु के टुकड़े का द्रव्यमान 5.0 ग्राम है तथा आयतन 1.5 सेमी है। धातु के पदार्थ का घनत्व सार्थक अंकों में होगा 


(a) 5.0 ग्राम / सेमी ³

(b) 3.33 ग्राम / सेमी ³

 (c) 4. 12 ग्राम / सेमी ³

(d) 3.0 ग्राम / सेमी ³



Ans – b




Q 45.  0.06050 में सार्थक अंकों की संख्या है।


(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार


Ans – d




 Q 46.  4270 का कोटिमान है


(a) 10²

(b) 10³

(c) 10⁴

(d) 10⁵


Ans – c




Q 47.  सुग्राही संयन्त्र से मापन करने पर शुद्धता बढ़ जाती है क्योंकि इसकी



(a) इसकी अच्छी फिनिश है

(b) इसका सार्थक अंक अधिक है

(c) इसकी आंशिक त्रुटि समाप्त कर ली जाती है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans – b




Q 48. पिच्छट त्रुटि का कारण है


(a) पेंच का सिरा घिस जाना

(b) पेंच का ढिबरी में ढीला हो जाना

(c) असमान चूड़ी अन्तराल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans – b




Q 49. गोले की त्रिज्या की मापन में त्रुटि 1% है। इसके आयतन की गणना में त्रुटि होगी



(a) 7%

(b) 1%

(c) 3%

(d) 5%


Ans – c




Q 50.  0.310 × 10³ में सार्थक अंकों की संख्या क्या है? 


(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6


Ans – b


Q 51.  कार्य का सी जी एस मात्रक है।


(a) न्यूटन

(b) डाइन

(c) अर्ग

(d) जूल


Ans – c




Q 52. बल का सी जी एस मात्रक है


(a) न्यूटन

(b) डाइन

(c) किलोग्राम

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – b




Q 53. वैद्युत विभव का एम के एस मात्रक है


(a) वोल्ट

(b) ऐम्पियर

(c) कूलॉम

(d) न्यूटन/कूलॉम


Ans – a




Q 54.  निम्नलिखित में से दूरी का मात्रक नहीं हैं


(a) मीटर

(b) न्यूटन

(c) सेण्टीमीटर

(d) फुट


Ans – b





Q 55. दो सदिशों का परिणामी अधिकतम होगा, जब उनके बीच कोण हो


(a) 0°

(b) 90°

(c) 60° 

(d) 30°


Ans- a





Q 56. यदि किसी पत्थर को ऊपर की ओर किसी ऊँचाई तक फेंका जाए तथा

पत्थर कुछ समय पश्चात् उसी स्थान पर लौटकर आ जाए, तो पत्थर का

विस्थापन होगा


(a) शून्य

(b) दोगुना

(c) अनन्त

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- a




Q 57. शून्य सदिश की दिशा होती है


(a) निश्चित

(b) अनिश्चित

(c) दोनों हो सकती हैं

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans- b






Q 58. एक घोड़ा 20 न्यूटन के बल द्वारा किसी गाड़ी को 5 मी तक खींचता है। घोड़े द्वारा किया गया कार्य होगा


(a)5/10 जूल

(b) 20/6 जूल

(c) 20 x 5 जूल

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – c



Q 59. किसी वस्तु पर 7 न्यूटन का बल लगाने पर वस्तु बल की दिशा में 8 मी विस्थापित हो जाती है। बल द्वारा वस्तु पर किए गए कार्य की गणना कीजिए।


(a) 65 जूल

(b) 56 जूल

(c) 75 जूल

(d) 57 जूल


Ans – b




Q 60. एक पिण्ड पर 40 न्यूटन का बल लगाने से वह बल की दिशा में 60° के कोण पर 20 मी विस्थापित हो जाता है। बल द्वारा कृत कार्य होगा


(a) 200 जूल 

(b) 400 जूल 

(c) 600 जूल 

(d) 700 जूल


Ans – b


मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में



Q 61. कार्य की


(a) केवल दिशा होती है

(b) केवल परिमाण होता है 

(c) न दिशा होती है न ही परिमाण 

(d) परिमाण व दिशा दोनों होते हैं


Ans – b




Q 62. 10 अश्व शक्ति की मोटर द्वारा 7.46 मी गहरे कुएँ से प्रति सेकण्ड पानी खींचा जा सकता है (g = 10 मी/से 2 ) 


(a) 200 किग्रा 

(b) 100 किग्रा 

(c) 400 किग्रा 

(d) 500 किग्रा


Ans – b




Q 63 . एक लड़का r दूरी तक सिर पर वजन रखकर चलता है उसे अधिकतम कार्य करना पडेगा, जब वह वजन को लेकर 


(a) खुरदुरी क्षैतिज सतह पर चलता है।

(b) चिकनी क्षैतिज सतह पर चलता है

(c) नत समतल पर चलता है.

(d) ऊर्ध्वतल पर चलता है


Ans – d




Q 64 . एक मशीन 500 जूल कार्य 10 सेकण्ड में करती हैं मशीन की शक्ति होगी?


(a) 5000 वाट 

(b) 5000 जूल 

(c) 50 वाट

(d) 50 जूल-सेकण्ड


Ans – c




Q 65. m द्रव्यमान के एक कण का संवेग है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी


(a) mp

(b) p²m

(c) p² / m

(d) p² / 2m


Ans – d




Q 66. एक इंजन की शक्ति 20 अश्व शक्ति है। इसके द्वारा 5 मिनट में कितने जूल कार्य सम्पन्न होगा ?


(a) 5

(b) 4.47×10⁶

(c) 8 x 10⁶

(d) शून्य


Ans – b




Q 67. निम्नलिखित में ऊर्जा का सबसे बड़ा मात्रक है


(a) किलोवाट घण्टा

(b) वाट घण्टा

(C) अर्ग

(d) जूल


Ans – a




Q 68. एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन को एक-दूसरे के समीप लाने पर उनकी स्थितिज ऊर्जा


(a) बढ़ जाएगी

(b) घट जाएगी

(c) अपरिवर्तित रहेगी 

(d) कुछ कहा नहीं जा सकता


Ans – b




Q 69. m द्रव्यमान की कोई वस्तु त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग पर एकसमान चाल से घूम रही है। वस्तु पर किया गया कार्य होगा


(a) 1/2 mv²

(b) mv ²/r

(c) mvr

(d) शून्य


Ans – d




Q 70. 5 मी/से के वेग से गतिशील m द्रव्यमान की किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 25 जूल है। यदि इसका वेग दोगुना कर दिया जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी


(a) 10 जूल

(b) 100 जूल

(c) 1000 जूल

(d) शून्य


Ans – b


Q 71. मिठाई के एक टुकड़े का पोषणिक मान 360 किलो कैलोरी है। इससे प्राप्त ऊर्जा एक 100 वाट के लैम्प को कितने समय जलाए रखने के लिए काफी है ? (J = 4.2 जूल/कैलोरी)


(a) 1 घण्टे के लिए

(b) 2 घण्टे के लिए

(c) 4 घण्टे 12 मिनट के लिए

(d) 4 घण्टे 20 मिनट के लिए


Ans – c





Q 72. एक 10 किलोवाट की मोटर द्वारा 10 मी गहरे कुएँ से जल पम्प किया जाता है। जल की मात्रा जो लीटर / से में ली जाती है, होगी


(a) 10

(b) 1000

(c) 100

(d) 10000


Ans – c




Q 73. एक पिण्ड का संवेग 20% बढ़ने से उसकी गतिज ऊर्जा में प्रतिशत वृद्धि होगी


(a) 69

(b) 44

(c) 48

(d) 64

Ans – b





Q 74. दो चलते हुए पिण्ड जिनके द्रव्यमानों का अनुपात 1: 2 तथा गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 1: 8 है। उनके वेगों का अनुपात है


(a) 16

(b) 1:2

(c) 1:4

(d) 1: 8


Ans – b




Q 75. बराबर द्रव्यमान के दो पिण्ड क्रमश: 3v व 2v वेग से गतिशील है। उनकी गतिज ऊर्जाओं का अनुपात होगा।


(a) 9:4

(b) 3:2

(c) 4:9

(d) 2:3


Ans – a




Q 76. एक पत्थर ऊपर की ओर फेंका जाता है तथा यह लौटकर पृथ्वी पर आता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है


(a) ऊपर की यात्रा में

(b) अधिकतम ऊँचाई पर

(c) लौटती यात्रा में

(d) तली पर


Ans – b




Q 77. किसी विद्युत हीटर की शक्ति 1500 वाट है। 10 घण्टे में हीटर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होगी


(a) 20 यूनिट 

(b) 40 यूनिट 

(c) 10 यूनिट 

(d) 15 यूनिट


Ans – d




Q 78. 10 किग्रा की एक ट्रॉली को एक स्प्रिंग से इतना सटाकर रखते हैं कि स्प्रिंग दबी रहे। ट्रॉली को छोड़ने पर स्प्रिंग के धक्के से ट्रॉली 4 मी/से के वेग से चलना प्रारम्भ कर देती है। दबी अवस्था में स्प्रिंग की स्थितिज ऊर्जा कितनी थी?


(a) 20 जूल

(b) 75 जूल

(c) 80 जूल

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – c



Q 79. विरामावस्था में m द्रव्यमान के पिण्ड में संचित ऊर्जा होगी


(a) m/c²

(b) mc 

(C) c² / m

(d) mc²


Ans – d




Q 80. एक इंजन की सामर्थ्य 30 किलोवाट है। इसके द्वारा 150 किग्रा के पिण्ड को 0.50 मी की ऊँचाई तक उठाने में लगने वाला समय है ( g = 9.8 मी/से 2 )


(a) 2.45 सेकण्ड

(b) 4.25 सेकण्ड

(c) 24.5 सेकण्ड

(d) 0.24 सेकण्ड


Ans – a




Q 81. यदि किसी पिण्ड का संवेग दोगुना हो जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी


(a) 400%

(b) 100%

(c) 300%

(d) 200%


Ans – c




 Q 82. ऊर्जा का मात्रक है


(a) जूल x सेकण्ड

(b) जूल

(c) किलोवाट/ सेकण्ड

(d) किलोवाट घण्टा


Ans – d




Q 83. अर्ग मात्रक है


(a) कार्य का

(b) बल का

(c) शक्ति का

(d) ऊर्जा का


Ans – a





Q 84. इनमें से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?


(a) कोयला

(b) बायोमास 

(c) पेट्रोलियम

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – b





Q 85. यदि किसी वस्तु पर F बल लगाने पर वह वेग से गतिमान हो जाती है, तो उस पर लगने वाली शक्ति का मान होगा


(a) F*v

(b) F / V

(C) F / V²

(d) Fxy


Ans – a



Q 86. चाय बनाने में ऊष्मा का संचरण किस प्रकार होता है?


(a) विकिरण द्वारा

(b) चालन द्वारा

(c) संवहन द्वारा

(d) सभी में


Ans – c



Q 87. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है


(a) संवहन द्वारा

(b) विकिरण द्वारा

(c) चालन द्वारा

(d) सभी में समान


Ans – b



Q 88. ऊष्मीय विकिरण की चाल होती है।


(a) प्रकाश की चाल के बराबर

(b) प्रकाश की चाल के आधे के बराबर

(c) ध्वनि की चाल के बराबर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans – a



Q 89. सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुँचती है 


(a) चालन द्वारा

(b) संवहन द्वारा

(c) विकिरण द्वारा

(d) चालन एवं संवहन द्वारा


Ans – c



Q 90. ऊष्मा चालन की वह विधि जिसमें अणु अपना स्थान नहीं बदलते है


(a) चालन 

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) ये सभी


Ans – a





Q 91. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें अणुओं की पारस्परिक टक्करों द्वारा ऊष्मा का संचरण होता है


(a) चालन में

(c) संवहन में

(b) विकिरण में

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – a




Q 92. समुद्र में उठने वाले ज्वार का कारण है।


(a) चन्द्रमा का पृथ्वी पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल

(b) सूर्य का पृथ्वी पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल 

(c) शुक्र का पृथ्वी पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल

(d) पृथ्वी के स्वयं के वायुमण्डल का प्रभाव


Ans – a




Q 93.  यदि गुरुत्वीय प्रभाव कम हो, तो निम्न में से कौन-सा बल बदलेगा?


(a) श्यान बल

(b) आर्किमिडीज का उछाल बल

(c) स्थिर वैद्युत बल

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – b




Q 94 . गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का मान निर्भर करता है


(a) पिण्डों के द्रव्यमान पर

(b) पिण्डों के बीच की दूरी पर

(c) समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans – d




Q 95. एक अन्तरिक्ष यात्री, जोकि भू-उपग्रह में है, को समय ज्ञात करने के लिए  प्रयोग में लानी चाहिए 


(a) दोलन घड़ी

(b) घड़ी जो स्प्रिंग से चलती है

(c) दोलन घड़ी अथवा घड़ी

(d) न तो दोलन घड़ी न ही घड़ी


Ans – b



Q 96. जब किसी पिण्ड को भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है, तो इसका भार 

(a) स्थिर रहता है

(b) बढ़ता है

(c) घटता है 

(d) उत्तरी ध्रुव पर बढ़ता है तथा दक्षिणी ध्रुव पर घटता है


Ans – b



Q 97. यदि पृथ्वी घूर्णन करना बन्द कर दें, तो ‘g’ का मान भूमध्य रेखा पर

(a) बढ़ जाएगा

(b) समान रहेगा

(c) घट जाएगा

(d) इनमें से कोई नहीं


Ans – a




Q 98. दो द्रव्यमानों m₁ तथा m2, जिनके बीच की दूरी r है, के बीच लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल F निम्न सूत्र द्वारा दिया जाता है  F = K ‘m1m2/r² नियतांक K का मान है


(a) केवल मात्रक पद्धति पर निर्भर करता है 

(b) केवल द्रव्यमानों के बीच के माध्यम पर निर्भर करता

(c) (a) तथा (b) दोनों पर निर्भर करता है 

(d) (a) तथा (b) दोनों पर निर्भर नहीं करता है


Ans – a




Q 99.  किसी व्यक्ति का पृथ्वी की सतह पर भार 72 किग्रा है। चन्द्रमा पर उसका भार होगा


(a) 12 किग्रा

(c) 24 किग्रा

(b) 30 किग्रा

(d) 18 किग्रा


Ans – a




Q 100. गुरुत्वाकर्षण बल है 

(a) प्रतिकर्षण बल 

(b) स्थिर वैद्युत बल

(c) संरक्षी बल

(d) असंरक्षी बल


Ans – c







अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!