विज्ञान के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर || Polytechnic Entrance Exam || Science V.imp Questions Answer in Hindi ||
1. चेचक के टीके के आविष्कारक हैं
(a) एडवर्ड जेनर
(b) बर्जीलियस
(c) लुईस पाश्चर
(d) गेबर
उत्तर (a)
2. निम्न में से जर्मनाशी है
(a) क्लोरोबेन्जीन
(b) डेटॉल
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
3. पौधों को कीटाणुओं व रोगों से बचाता है।
(a) क्लोरीन
(b) डी.डी.टी.
(c) क्लोरोफॉर्म
(d) ईथर
उत्तर (b)
4. बी. एच.सी. का पूरा नाम है
(a) बेन्जीन हाइड्रोक्लोराइड
(b) बेन्जीन हाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) बेन्जीन हाइड्रॉक्सी कार्बोनेट
(d) बेन्जीन हेक्साक्लोराइड
उत्तर (d)
5. आदर्श गैस व्यवहार है, एक
(a) प्रेक्षण
(b) प्राकृतिक नियम
(c) परिकल्पना
(d) ये सभी
उत्तर (c)
6. प्रदूषित जल को पीने योग्य बनाने के लिए निम्न में से किस रासायनिक यौगिक को प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) आयोडीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) क्लोरीन
उत्तर (d)
7. जब लोहे की कीलों को नीले कॉपर सल्फेट विलयन में डुबोया जाता है, तो कुछ समय के बाद लोहे की कीलें
(a) घुल जाती है और नीला रंग विरंजित होता है
(b) घुल जाती है लेकिन नीला रंग विरंजित नहीं होता
(c) नहीं घुलती और नीला रंग विरंजित नहीं होता
(d) नहीं घुलती लेकिन नीला रंग विरंजित होता है
उत्तर (d)
8. स्पिरिट को हथेली पर रखने से ठण्डा महसूस होता है? क्योंकि यह
(a) क्रियाशील द्रव है
(b) अवाष्पशील द्रव है
(c) अत्यधिक वाष्पशील द्रव है
(d) कम वाष्पशील द्रव है
उत्तर (c)
9. दूध से दही का बनना, कैसा परिवर्तन है?
(a) भौतिक परिवर्तन
(b) अम्लीय परिवर्तन
(c) क्षारीय परिवर्तन
(d) रासायनिक परिवर्तन
उत्तर (d)
10. ठोस अवस्था में अणुओं की गतिज ऊर्जा होती है
(a) गैस के अणुओं से अधिक
(b) द्रव के अणुओं से अधिक
(c) गैस के अणुओं के बराबर
(d) द्रव के अणुओं से कम
उत्तर (d)
11. अन्तराअणुक बल अधिक होता है
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) तीनों में समान
उत्तर (a)
12. जिस ताप पर द्रव का वाष्पदाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, उस ताप को कहते हैं
(a) गलनाक
(b) हिमांक
(c) क्वथनांक
(d) क्रान्तिक ताप
उत्तर (c)
13. किसी पदार्थ का ताप बढ़ाने पर उसके अणुओं की ऊर्जा में होगी
(a) वृद्धि
(b) अपरिवर्तित
(c) कमी
(d) पहले कमी, फिर वृद्धि
उत्तर (a)
14. निम्न में से कौन-सा युग्म यौगिकों को प्रदर्शित करता है?
(a) शहद एवं नमक
(b) दूध एवं पानी
(c) शहद एवं पानी
(d) पानी एवं साबुन
उत्तर (d)
15. निम्नलिखित में मिश्रण हैं
इस्पात, वायु, चॉक, संगमरमर, धोने का सोडा, ग्लूकोस, तूतिया (कॉपर सल्फेट), पीतल, दूध
(a) चॉक, धोने का सोडा, वायु
(b) तूतिया, दूध
(c) ग्लूकोस, दूध, संगमरमर
(d) पीतल, वायु, इस्पात, दूध
उत्तर (d)
16. भूपर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है
(a) आयरन
(b) ऑक्सीजन
(c) सोडियम
(d) मैग्नीशियम
उत्तर (b)
17. अन्तराअणुक बल नगण्य होता है।
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) इन सभी में
उत्तर (c)
18. निम्न पदार्थ ऊर्ध्वपातज है
(a) सल्फर
(b) नौसादर
(c) बर्फ
(d) कोयला
उत्तर (b)
19. क्रिस्टलीय ठोस है
(a) काँच
(b) प्लास्टिक
(c) रबर
(d) शक्कर (शर्करा)
उत्तर (d)
20. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योंकि
(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) जल का क्वथनांक कम हो जाता है
(c) दाब स्थिर रहता है
(d) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता
उत्तर (a)
21. गैस द्रव्य की वह अवस्था है, जिसका
(a) आयतन तथा आकार दोनों निश्चित होते हैं
(b) आयतन निश्चित तथा आकार अनिश्चित होता है
(c) आयतन अनिश्चित तथा आकार निश्चित होता है
(d) आयतन तथा आकार दोनों अनिश्चित होते हैं
उत्तर (d)
22. निम्न में से कौन-सा उत्फुल्ल पदार्थ है?
(a) MgSO4
(b) Na2CO3.2H20
(c) ZnSO4
(d) NaHCO3
उत्तर (b)
23. बिना गर्म किए किसी ताप पर किसी द्रव की सतह से अणुओं के धीरे-धीरे वायु में मिलने की क्रिया को कहते हैं
(a) क्वथन
(b) निर्वात आसवन
(c) वाष्पन
(d) आसवन
उत्तर (c)
24. जब बर्फ पिघलती है तो अणुओं की स्थितिज ऊर्जा
(a) अपरिवर्तित रहती है
(b) घटती है
(c) बढ़ती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
25. ऊर्ध्वपातन में सर्वप्रथम क्रिया होती है
(a) गर्मी पाकर अणुओं की गतिज ऊर्जा में अत्यधिक वृद्धि
(b) अणुओं के बीच आकर्षण बल
(c) ठोस का द्रव में अल्पकाल के लिए परिवर्तन
(d) अणुओं का स्वतन्त्र हो जाना
उत्तर (a)
26. भूगर्भ ( पृथ्वी में) सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली धातु है
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) एल्युमीनियम
(d) चाँदी
उत्तर (c)
27. जल में घुलनशील अशुद्धियाँ इसके
(a) क्वथनांक को कम कर देती हैं
(b) क्वथनांक को बढ़ा देती हैं
(c) हिमांक को बढ़ा देती हैं
(d) हिमांक पर कोई प्रभाव नहीं डालतीं
उत्तर (b)