Science V.Imp Question Answer For Class 10th & Polytechnic Entrance Exam , विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Science V.Imp Question Answer For Class 10th & Polytechnic Entrance Exam  , विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर




प्रश्न 1. समतल दर्पण की फोकस दूरी हैं

 

(a) शून्य

(b) 25 सेमी

© अनन्त

(d) 25 सेमी

 

उत्तर –  c

 

प्रश्न 2. समतल दर्पण के सामने एक वस्तु दर्पण से 10 सेमी की दूरी पर रखी है, तो दर्पण से प्रतिबिम्ब की दूरी होगी

 

(a) 5 सेमी

(b) 10 सेमी

© 20 सेमी

(d) 0

 

उत्तर (b)

 

प्रश्न 3. समतल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब का आवर्धन होता है

 

(a) 1

(b) 1 से अधिक

© 1 से कम

(d) अनन्त

 

उत्तर (a)

 

प्रश्न 4. दर्पण की फोकस दूरी f तथा वक्रता त्रिज्या R के बीच सम्बन्ध है

 

(a) f=R

(b) f=1/R

© 2 f= R

(d) f = 2R

 

उत्तर ©

 

प्रश्न 5. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 12 सेमी है, दर्पण के उत्तल पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या होगी

(a) 6 सेमी

(b) 18 सेमी

© 12 सेमी

(d) 24 सेमी


उत्तर (d)

 

प्रश्न 6. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है। उसकी वक्रता त्रिज्या होगी

 

(a) 10 सेमी

(b) 20 सेमी

© 40 सेमी

(d) 80 सेमी


उत्तर ©

 

प्रश्न 7. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। इसकी फोकस दूरी होगी

 

(a) -20 सेमी

(b) 40 सेमी

© 10 सेमी

(d) 10 सेमी

 

उत्तर ©

 

प्रश्न 8. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी होगी, जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 सेमी है

 

(a) 32 सेमी

(b) 61 सेमी

© 16 सेमी

(d) 8 सेमी

 

उत्तर ©

 

प्रश्न 9. किस दर्पण के सामने किसी वस्तु को रखने पर उसका प्रतिबिम्ब वास्तविक, उल्टा व आकार में कुछ छोटा बनेगा?

 

(a) उत्तल

(b) अवतल

© इनमें से कोई नहीं

(d) समतल

 

 उत्तर (b)

 

प्रश्न 10. अवतल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब आभासी, सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति होगी

 

(a) दर्पण के वक्रता केन्द्र C पर

(b) दर्पण के फोकस बिन्दु F पर

© दर्पण के वक्रता केन्द्र C और उसके फोकस बिन्दु F के बीच में

(d) दर्पण के ध्रुव P और उसके फोकस बिन्दु F के बीच में

 

उत्तर (d)

 

प्रश्न 11. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिम्ब सदैव सीधा प्रतीत होता है, तो वह दर्पण होगा

 

(a) केवल समतल

(b) केवल अवतल

© केवल उत्तल

(d) समतल तथा उत्तल

 

उत्तर (d)

 

प्रश्न 12. अनन्त एवं उत्तल दर्पण के ध्रुव P के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ और किस प्रकृति का होगा?

 

(a) दर्पण के पीछे, Pएवं F के बीच आभासी एवं सीधा

(b) दर्पण के पीछे, P एवं F के बीच, आभासी एवं उल्टा

© दर्पण के सामने, वास्तविक एवं सीधा

 (d) दर्पण के सामने, आभासी एवं सीधा (यहाँ F फोकस है)

 

उत्तर (a)

 

प्रश्न 13. टॉर्चों, सर्चलाइटों तथा वाहनों की है डलाइटों में बल्ब कहाँ लगा होता है?

 

(a) परावर्तक के ध्रुव एवं फोकस के बीच

(b) परावर्तक के फोकस के अत्यधिक निकट

© परावर्तक के फोकस एवं वक्रता के बीच

(d) परावर्तक के वक्रता केन्द्र पर

 

उत्तर (b)

 

प्रश्न 14. किसी 10 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर एक वस्तु रखी है, तो उस वस्तु का प्रतिबिम्ब

 

(a) दर्पण के पीछे बनेगा

(b) दर्पण तथा फोकस के बीच बनेगा

(d) दर्पण के वक्रता केन्द्र पर बनेगा

© फोकस पर बनेगा

उत्तर (d)

 

प्रश्न 15. दो माध्यमों के सीमा- पृष्ठ पर एक प्रकाश किरण लम्बवत् आपतित होती है, तो अपवर्तन कोण होगा

 

(a) 0°

(b) 45°

© 60°

(d) 90°

 

 उत्तर (a)

 

प्रश्न 17. यदि 1.0 अपवर्तनांक का एक पारदर्शी पदार्थ निर्वात् में रखा है। निर्वात् से होकर उस पदार्थ में प्रवेश करने वाली एक प्रकाश की किरण सतह पर विचलित होकर अभिलम्ब

(a) दूर हट जाएगी

(b) समीप आ जाएगी

© अविचलित रहेगी

(d) अभिलम्ब की दिशा में जाएगी

 

उत्तर ©

 

प्रश्न 18. वायु में प्रकाश की चाल 3x10 मी/से है, जबकि एक पदार्थ में इसकी चाल 15x10 मी/से हो जाती है, तो पदार्थ का अपवर्तनांक है

 

(a) 3

(b) 5

© 0.5

(d) 2

उत्तर (d)

 

प्रश्न 19. वायु में प्रकाश की चाल 3 ×10⁸ मी/से है। अपवर्तनांक वाले काँच में प्रकाश की चाल होगी

 

(a) 2×10 मी/से

(b) 3 x 10 मी/से

© 4.5×10 मी/से

(d) 1 x 10 मी/से

 

उत्तर (a)

 

प्रश्न 20. वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक है, तो काँच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनांक क्या होगा?

 

(a) 1/3

(b) 1/ 2

© 2/3

(d) 3 / 4

 

उत्तर ©

 

प्रश्न 22. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेन्स बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा  सकता है?

(a) जल

(b) काँच

© प्लास्टिक

(d) मिट्टी

 

उत्तर (d)

 

प्रश्न 23. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेन्स दोनों की फोकस दूरियाँ – 15 सेमी हैं। दर्पण तथा लेन्स संभवतः हैं

 

(a) दोनों अवतल

(b) दोनों उत्तल

© दर्पण अवतल तथा लेन्स उत्तल

(d) दर्पण उत्तल तथा लेन्स अवतल

 

उत्तर (a)

 

प्रश्न 24. उत्तल लेन्स द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक, उल्टा एवं बड़ा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए वस्तु को रखना चाहिए

 

(a) लेन्स के फोकस पर

(b) लेन्स से 25 दूरी पर

© लेन्स से f तथा 2f के बीच

 (d) 2 f तथा अनन्त के बीच

 

उत्तर ©


प्रश्न 25. किसी शब्दकोष (dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेन्स पसंद करेंगे ?


(a) 50 सेमी फोकस दूरी का एक उत्तल लेन्स

 (b) 50 सेमी फोकस दूरी का एक अवतल लेन्स

© 5 सेमी फोकस दूरी का एक उत्तल लेन्स

 (d) 5 सेमी फोकस दूरी का एक अवतल लेन्स

 

 उत्तर ©

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!