वैधुत महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || विज्ञान के बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || electric MCQS Questions Answer in Hindi||
प्रश्न 1. ऐम्पियर सेकण्ड किसका मात्रक है?
(a) वैद्युत ऊर्जा का
(b) वैद्युत वाहक बल का
(C) आवेश का
(d) वैद्युत धारा का
उत्तर (c)
प्रश्न 2 .किसी चालक तार में वैद्युत धारा का प्रवाह होता है
(a) मुक्त इलेक्ट्रॉनों द्वारा
(b) प्रोटॉनों द्वारा
(C) आयनों द्वारा
(d) न्यूट्रॉनों द्वारा
उत्तर (a)
प्रश्न 3. एक चालक में 2 ऐम्पियर की धारा 10 वोल्ट पर 1 मिनट तक प्रवाहित की गई। तार में व्यय हुई वैद्युत ऊर्जा का मान होगा
(a) 5 जूल
(b) 10 जूल
(c) 20 जूल
(d) 1200 जूल
उत्तर (d)
प्रश्न 4. एक वैद्युत चालक में 1.0 ऐम्पियर की वैद्युत धारा वह रही है। इसमें प्रति सेकण्ड बहने वाले इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी
(a) 6.25
(b) 6.25 x 10-¹⁸
(c) 6.25×10¹⁸
(d) 1
उत्तर (c)
प्रश्न 5. यदि एक इलेक्ट्रॉन को अनन्त से किसी बिन्दु तक लाने में किया गया कार्य 64 जूल है, तो उस बिन्दु पर कार्यरत् वैद्युत विभव का मान क्या होगा?
(a) 4×10²⁰वोल्ट
(b) 10²⁰ वोल्ट
(c) 10 वोल्ट
(d) 2×10²⁰ वोल्ट
उत्तर (a)
प्रश्न 6. इलेक्ट्रॉन–वोल्ट तुल्य है
(a) 1.6 x 10-¹⁹ जूल के
(b) 3.2 x 10-²⁴ जूल के
(c) 3.6×10¹⁶ जूल के
(d) 1.6 x 10¹⁹ जूल के
उत्तर (a)
प्रश्न 7. 1.5 ओम प्रतिरोध के तार में 1.5 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर तारे के सिरों के बीच विभवान्तर होता है
(a) 22.5 वोल्ट
(b) 1.0 वोल्ट
(c) 0.225 वोल्ट
(d) 2.25 वोल्ट
उत्तर (d)
प्रश्न 8. ताप बढ़ाने पर किसी चालक का वैद्युत प्रतिरोध
(a) अपरिवर्तित रहता है
(b) बढ़ता है
(c) घटता है
(d) कभी बढ़ता और कभी घटता है
(उत्तर (b)
प्रश्न 9. निम्न में से कौन–सा विशिष्ट प्रतिरोधकता का व्यंजक है?
(a) p =RA/l
(b) p =RI/A
(c) p = A/£l
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
प्रश्न 10 . प्रत्येक 4 ओम प्रतिरोध वाले n चालक तारों को समान्तर क्रम में जोड़ा गया है। इस समायोजन का तुल्य प्रतिरोध है
(a) 4n
(b) 4/n
(c) n/4
(d) 4n²
उत्तर (b)
प्रश्न 11 . 4 ओम के चार प्रतिरोध एक–दूसरे के समान्तर क्रम में जोड़े गए हैं, तो में तुल्य प्रतिरोध होगा
(a) 4 ओम
(b) 2 ओम
(c) 3 ओम
(d) 1 ओम
उत्तर (d)
प्रश्न 12. एक वैद्युत हीटर की सामर्थ्य 0.5 किलोवाट है। इसे 20 मिनट तक उपयोग में लाया गया है, तो उत्पन्न ऊष्मा का मान होगा
(a) 2.5×10-² जूल
(b) 10 जूल
(c) 4 जूल
(d) 6.0×10⁵ जूल
उत्तर (d)
प्रश्न 13. वैद्युत सामर्थ्य (P) का सूत्र है
(a) P = V / I
(b) P = I/V
(c) P = VI
(d) P = V²/I
उत्तर (c)
प्रश्न 14. एक वैद्युत बल्ब पर 12 वोल्ट एवं 30 वाट लिखा हो, तो इसमें प्रवाहित होने वाली वैद्युत धारा होगी
(a) 0.4 ऐम्पियर
(b) 2.5 ऐम्पियर
(c) 12 ऐम्पियर
(d) 360 ऐम्पियर
उत्तर (b)
प्रश्न 15. एक चालक में 2 ऐम्पियर की धारा 10 वोल्ट पर 1 मिनट तक प्रवाहित की गई। तार में व्यय हुई वैद्युत ऊर्जा का मान होगा
(a) 5 जूल
(b) 10 जूल
(c) 20 जूल
(d) 1200 जूल
उत्तर (d)
प्रश्न 16. एक वैद्युत बल्ब पर 240 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो उसके तन्तु का प्रतिरोध होगा
(a) 1440 ओम
(b) 1920 ओम
(c) 960 ओम
(d) 1200 ओम
उत्तर (c)
प्रश्न 17. एक पावर स्टेशन की सामर्थ्य 200 मेगावाट है। इसके द्वारा प्रतिदिन उत्पन्न वैद्युत ऊर्जा होगी
(a) 200 मेगावाट–घण्टा
(b) 4800 मेगावाट घण्टा
(c) 4800 मेगावाट
(d) 4800 जूल
उत्तर (b)
प्रश्न 18.एक किलोवाट घण्टे में जूल की संख्या होगी
(a) 3600
(b) 36×10³
(c) 3.6×10⁵
(d) 3.6×10⁶
उत्तर (d)
प्रश्न 19. बिजली के बल्ब में तन्तु होता है
(a) टंगस्टन का
(b) लोहे का
(c) ताँबे का
(c) पीतल का
उत्तर (a)
प्रश्न 20. वैद्युत बल्ब का तन्तु टंगस्टन का बना होता है, क्योंकि
(a) उसका प्रतिरोध उपेक्षणीय होता है
(b) वह सस्ता होता है
(c) उसका गलनांक बहुत ऊँचा होता है।
(d) उसका तन्तु आसानी से बनता है
उत्तर (c)
प्रश्न 21. मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध 44×10-⁸ ओम–मी है। इसके 2 मी लम्बे तथा 2.2×10-⁶ मी² परिच्छेद क्षेत्रफल वाले तार का प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।
A. 0.5 ओम
B. 1.4 ओम
C. 0.4 ओम
D. 2.4 ओम
उत्तर (c)
प्रश्न 22. एक वैद्युत हीटर में 120 वोल्ट विभवान्तर पर 12 कूलॉम का आवेश प्रवाहित होता है। हीटर में कितनी ऊर्जा व्यय होगी?
A. 1450 जूल
B. 1410 जूल
C. 1400 जूल
D. 1440 जूल
उत्तर (D)
प्रश्न 23. किसी वैद्युत बल्ब के तन्तु से 0.5 ऐम्पियर वैद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। वैद्युत परिपथ से प्रवाहित वैद्युत आवेश का परिमाण ज्ञात कीजिए।
A. 320 कूलॉम
B. 310 कूलॉम
C. 300 कूलॉम
D. 330 कूलॉम
उत्तर (C)
प्रश्न 24. किसी परिपथ में 10 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित की जाती है। परिपथ में लगे 2 ओम प्रतिरोध वाले चालक में प्रति सेकण्ड उत्पन्न ऊष्मा की गणना कीजिए।
A. 200 जूल
B. 200 जूल
C. 200 जूल
D. 200 जूल
उत्तर (C)
प्रश्न 25. एक वैद्युत बल्ब में 0.44 ऐम्पियर धारा प्रवाहित होने पर इसमें 440 जूल ऊर्जा प्रति सेकण्ड व्यय होती है, तो बल्ब के सिरों पर विभवान्तर की गणना कीजिए।
A. 2000 वोल्ट
B. 3000 वोल्ट
C. 1000 वोल्ट
D. 3400 वोल्ट
उत्तर (C)
प्रश्न 26. 220 वोल्ट विभवान्तर पर एक बल्ब की सामर्थ्य 200 वाट है। बल्ब का प्रतिरोध ज्ञात कीजिए।
A. 252 ओम
B. 242 ओम
C. 222 ओम
D. 262 ओम
उत्तर (B)
प्रश्न 27. एक वैद्युत ऊष्मक (हीटर) में 250 वोल्ट विभवान्तर पर 5.0 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। ऊष्मक की सामर्थ्य की गणना कीजिए।
A. 1260 वाट
B. 1250 वाट
C. 1280 वाट
D. 1270 वाट
उत्तर (B)
प्रश्न 28. एक कारखाने में 100 वाट के 40 बल्ब, 100 वाट के 10 पंखे तथा 1000 वाट के 2 रेफ्रिजरेटर लगे हैं। प्रतिदिन सभी बल्ब व पंखे 16 घण्टे तथा रेफ्रिजरेटर 24 घण्टे चलते हैं। कारखाने के एक महीने (30 दिन, सभी कार्य दिवस) के कुल वैद्युत खर्च की गणना कीजिए। वैद्युत भुगतान की दर ₹2 प्रति यूनिट है।
A. 3940 यूनिट
B. 3840 यूनिट
C. 3740 यूनिट
D. 3540 यूनिट
उत्तर (B)