वैधुत धारा का चुंबकीय प्रभाव महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || विज्ञान के बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || magnetic effect of electric current MCQS Questions Answer

वैधुत धारा का चुंबकीय प्रभाव  महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  || विज्ञान के बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || magnetic effect of electric current  MCQS Questions Answer




प्रश्न 1. एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न करता है

 

(a) केवल वैद्युत क्षेत्र

(b) केवल चुम्बकीय क्षेत्र

© वैद्युत और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों

(d) न वैद्युत क्षेत्र और न चुम्बकीय क्षेत्र

 

उत्तर – c



 

प्रश्न 2. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक है

 

 

(b) वेबर / मीटर ²

(a) वेबर / मीटर

© वेबर मीटर ²

(d) वेबर

 

उत्तर (b)



 

प्रश्न 3. कौन-सा चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक नहीं है ?

 

(a) वेबर / मी ²

(b) टेस्ला

© गॉस

(d) न्यूटन/ऐम्पियर ²

 

उत्तर (d)

 



प्रश्न 4. चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले बल की दिशा ज्ञात होती है

 

 

(a) दाएँ हाथ के अँगूठे के नियम से

(b) फ्लेमिंग के दाएँ हाथ के नियम से

© फ्लेमिंग के बाएँ हाथ के नियम से

(d) ऐम्पियर के नियम से

 

उत्तर ©



 

प्रश्न 5. वैद्युत मोटर में रूपान्तरण होता है

 

(a) वैद्युत ऊर्जा का ध्वनि ऊर्जा में

(b) वैद्युत ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में

© यान्त्रिक ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में

(d) रासायनिक ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में

 

उत्तर (b)

 


 

प्रश्न 6. यान्त्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यन्त्र है।

 

(a) मोटर

(b) डायनेमो

© धारामापी

(d) ट्रान्सफॉर्मर

 

उत्तर (b)

 


 

प्रश्न 7. वैद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है।

 

(a) जनित्र

(b) गैल्वेनोमीटर

© अमीटर

 (d) मीटर

 

उत्तर (a)



 

प्रश्न 8. डायनेमो उत्पन्न करता है

 

(a) आवेश

(b) वैद्युत वाहक बल

(d) चुम्बकीय क्षेत्र

© वैद्युत क्षेत्र

 

उत्तर (b)

 



प्रश्न 9. डायनेमो परिवर्तित करता है।

 

(a) रासायनिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(b) ध्वनि ऊर्जा को चुम्बकीय ऊर्जा में

© यान्त्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

(d) यान्त्रिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में

 

उत्तर ©



 

प्रश्न 10.निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे वैद्युत धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?

 

(a) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लंबवत् होती हैं.

(b) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समांतर होती हैं

© चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अक्षीय होती हैं, जिनका उद्भव तार से होता है

(d) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं का केंद्र तार होता है।

 

उत्तर (d)

 



प्रश्न 11. वैद्युत चुंबकीय प्रेरण की परिघटना

 

(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है

(b) किसी कुंडली में वैद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है

© कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित वैद्युत धारा उत्पन्न करना है

(d) किसी वैद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है

 

 उत्तर ©

 



प्रश्न 12. वैद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं

 

(a) जनित्र

(b) गैल्वेनोमीटर

© अमीटर

(d) मोटर

 

उत्तर (a)

 



प्रश्न 13. किसी AC जनित्र तथा DC जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि

 

(a) AC जनित्र में वैद्युत चुंबक होता है जबकि DC मोटर में स्थायी चुंबक होता है

(b) DC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है

© AC जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है

(d) AC जनित्र में सर्पी वलय होते हैं जबकि DC जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है

 

उत्तर (d)



 

प्रश्न 14. लघुपथन के समय परिपथ में वैद्युत धारा का मान

 

(a) बहुत कम हो जाता है

(b) परिवर्तित नहीं होता है

© बहुत अधिक बढ़ जाता है

(d) निरंतर परिवर्तित होता है

 

 उत्तर ©

 



प्रश्न 15. निम्नलिखित प्रकथनों में कौन-सा सही है तथा कौन-सा गलत है? इसे प्रकथन के सामने अंकित कीजिए।

 

(a) वैद्युत मोटर यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है।

(b) वैद्युत जनित्र वैद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता है

© किसी लंबी वृत्ताकार वैद्युत धारावाही कुंडली के केंद्र पर चुंबकीय क्षेत्र समांतर सीधी क्षेत्र रेखाएँ होती हैं

(d) हरे वैद्युतरोधन वाला तार प्रायः वैद्युतमय तार होता है

 

 उत्तर:- (a) गलत (b) सही (c) सही (d) गलत



अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!