विज्ञान के बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Human Eyes & Colour full World MCQS Questions Answer

विज्ञान के बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर  || मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Human Eyes & Colour full World  MCQS Questions Answer

 प्रश्न 1. मनुष्य की स्वस्थ नेत्र में प्रतिबिम्ब बनता है


(a) कॉर्निया पर

(b) आइरिस पर

(c) पुतली पर

(d) रेटिना पर


 उत्तर (d)



प्रश्न 2. नेत्र लेन्स होता है


(a) अभिसारी

(b) अपसारी

(c) उत्तल व अवतल

(d) इनमें से कोई नहीं


उत्तर (a)



प्रश्न 3. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब


(a) सीधा होता है परन्तु उल्टा दिखाई देता है

(b) उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है

 (c) सीधा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है

(d) उल्टा होता है उल्टा ही दिखाई देता है


उत्तर (b)



प्रश्न 4.स्वस्थ आँखों के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है


(a) 25 सेमी

(b) 50 सेमी

(c) 100 सेमी

(d) अनन्त


 उत्तर (a)



प्रश्न 5. स्वस्थ नेत्र के लिए दूर बिन्दु स्थित होता है 


(a) 25 सेमी पर

(b) 50 सेमी पर

(c) 100 सेमी पर

(d) अनन्त पर


उत्तर (d)




प्रश्न 6. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिन्दु स्थित होता है 


(a) 25 सेमी पर

(b) 25 सेमी से कम दूरी पर 

(c) अनन्त पर

(d) अनन्त से कम दूरी पर


उत्तर (d)




प्रश्न 7. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्में में प्रयुक्त किया जाता है


(a) अवतल लेन्स 

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल लेन्स

(d) उत्तल दर्पण


उत्तर (a)




प्रश्न 8. दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है


(a) रेटिना पर

(b) रेटिना से आगे

(c) रेटिना के पीछे

(d) कहीं नहीं


उत्तर (c)




प्रश्न 9. दूर दृष्टि दोष के निवारण में प्रयुक्त किया जाता है.


(a) निश्चित फोकस दूरी का अवतल लेन्स

(b) निश्चित फोकस दूरी का उत्तल लेन्स

(c) किसी भी फोकस दूरी का उत्तल लेन्स 

(d) किसी भी फोकस दूरी का अवतल लेन्स


उत्तर (b)




प्रश्न 10. जब श्वेत प्रकाश प्रिज्म में से गुजरता है, तो सर्वाधिक विचलन होता है 


(a) लाल रंग का

(b) पीले रंग का 

(C) बैंगनी रंग का

(d) हरे रंग का


 उत्तर (c)




प्रश्न 10. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से किस रंग की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है?


 (a) लाल

(b) नीला

(c) बैंगनी 

(c) पीला


उत्तर (a)




प्रश्न 12. श्वेत प्रकाश के निम्न रंगों में से किस रंग की तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होती है?


(a) बैंगनी 

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला


उत्तर (a)




प्रश्न 13. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से किसकी आवृत्ति अधिकतम होती है? 


(a) लाल रंग की 

(b) बैंगनी रंग की

(c) हरे रंग की 

(d) पीले रंग की


उत्तर (b) 




प्रश्न 14.न्यूनतम प्रकीर्णन किस रंग का होता है ?


(a) लाल 

(b) बैंगनी

(c) हरा

(d) पीला


उत्तर (a)



प्रश्न 15.आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है?


(a) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(c) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण 

(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण 


उत्तर (c)



प्रश्न 16. प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे कम होता है


(a) लाल रंग के लिए

(b) पीले रंग के लिए

(c) हरे रंग के लिए 

(d) नीले रंग के लिए


उत्तर (a)

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “विज्ञान के बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Human Eyes & Colour full World MCQS Questions Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!