Q . स्नेहक क्या है इसके वर्गीकरण तथा कार्यों पर टिप्पणी लिखिए
उत्तर :- वे पदार्थ जो दो विपरीत दिशा में गति करने वाली धातुओं की सतहों के मध्य एक पतली परत बनाकर उनके सीधे सम्पर्क को रोकते हैं तथा इनकी गति के कारण उत्पन्न घर्षण प्रतिरोध एवं घर्षण ऊष्मा को कम करते हैं, स्नेहक कहलाते हैं।
स्नेहकों का वर्गीकरण कीजिए।
उत्तर :- स्नेहकों का निम्नलिखित तीन श्रेणियों में वर्गीकरण किया जाता है
1. ठोस स्नेहक सोप स्टोन, मोम, टाइमाइका, मॉलिब्डेनम सल्फाइड आदि इस प्रकार के स्नेहकों की श्रेणी में आते हैं ये स्नेहक ऐसे स्थानों पर प्रयोग किये जाते हैं जहाँ ज्वलनशील स्नेहक प्रयोग नहीं किये जाते हैं।
2. अर्द्ध ठोस स्नेहक मुख्यतः ग्रीस तथा वैसलीन अर्द्ध-ठोस स्नेहक के रूप में प्रयोग किये जाते हैं। अनेक प्रकार के पदार्थों को मिलाकर विभिन्न प्रकार की ग्रीस तैयार की जाती है जिनके गुण भिन्न-भिन्न होते हैं। इनमें ग्रेफाइट, ग्रीस, कप, एक्सिल, बेलन, ऐमीन ग्रीस आदि प्रमुख हैं।
3. द्रव स्नेहक पेट्रोलियम स्नेहक, वनस्पति तेल, जीव-जन्तु तेल, ब्लेडिड तेल, सिंथेटिक तेल, कटिंग तेल, आदि द्रव स्नेहक के अच्छे उदाहरण हैं। पेट्रोलियम के प्रभाजी आसवन लगभग 300°C ताप पर जो द्रव प्राप्त होते हैं वह पेट्रोलियम स्नेहक के रूप में प्रयोग किये जाते हैं। इन्हें किसी ठोस या अन्य तेल के साथ मिलाकर भी प्रयोग किया जाता है। विभिन्न द्रव स्नेहक मशीनों की गति के अनुसार प्रयोग किये जाते हैं।
स्नेहक के कार्य निम्न प्रकार हैं
1. ये अपनी पतली परत बनाकर दो धातु सतहों के बीच होने वाले सीधे सम्पर्क को रोकते हैं जिससे सतहों की टूट-फूट नहीं होती।
2. ये सतहों के बीच में होने वाले घर्षण को अपेक्षाकृत कम करते हैं।
3. स्नेहक का प्रयोग करने में ऊर्जा की हानि कम होने के कारण मशीन की दक्षता बढ़ जाती है।
4. स्नेहक का प्रयोग करने से गति करने वाले भागों की पारस्परिक गति नियमित हो जाती है तथा अत्यधिक ऊर्जा ऊष्मा के रूप में परिवर्तित नहीं होती। अतः स्नेहक एक शीतलक का भी कार्य करता है।
यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा
यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए
यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न
यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न