विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में || Science 100 Imp Question Answer In Hindi || For – Competitive & Board Exam

विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में part-2 || Science 100 Imp Question Answer In Hindi  || For – Competitive & Board Exam





1* वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है – उच्च

2* ओम का नियम सत्य है केवल – धात्विक चालकों तथा मिश्र धातुओं पर

3* ओम के नियम अनुसार चालक के सिरों के बीच विभवांतर समानुपाती होता है – चालक में प्रवाहित धारा के

4*  प्रतिरोध को प्रदर्शित करते हैं – R से 

5*  प्रतिरोध का मात्रक होता है – ओम

6* ओम के नियमानुसार विभवांतर तथा धारा के मध्य आलेख प्राप्त होता है – एक सरल रेखा

7* प्रतिरोध का सूत्र – R = V/I

8* उपरोक्त सूत्र के अनुसार प्रतिरोध का मात्रक है – वोल्ट/एंपियर

9* 1 मेगा ओम बराबर = 10⁶ ओम

10* 1 माइक्रो ओम बराबर = 10-⁶ ओम

11* चालक की लंबाई बढ़ाने पर प्रतिरोध = बढ़ता है

12*  चालक का अनुप्रस्थ काट बढ़ाने पर प्रतिरोध = घटता है

13* विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है – ओम – मीटर

14* प्रतिरोधों का संयोजन कितने प्रकार का होता है – 2  {श्रेणी  तथा समांतर क्रम}

15* विद्युत धारा के प्रभाव से चालक तार का ताप बढ़ने की घटना कहलाती है – विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव 

16* विद्युत ऊर्जा का सूत्र है  W = v × q

17* विद्युत ऊर्जा का मात्रक है – जूल

18* विद्युत बल्ब किस सिद्धांत पर आधारित है – विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर 

19*- 1 इलेक्ट्रॉन वोल्ट बराबर = 1.6 × 10-¹⁹ जूल

20* विद्युत बल्ब का फिलामेंट बना होता है – टंगस्टन का 

21* विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध होता है – बहुत अधिक ( 1500-2500°C)

22* विधुत बल्ब में गैस भरी होती है – नाइट्रोजन तथा आर्गन

23* विद्युत फ्यूज किस सिद्धांत पर आधारित है – विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव पर

24* विद्युत फ्यूज बना होता है – टिन, सीसा और बिस्मथ का

25* विद्युत फ्यूज का कार्य होता है – विद्युत परिपथ को सुरक्षा देने के लिए

26* कार्य करने की क्षमता को कहते हैं – ऊर्जा

27* कार्य करने की दर को कहते हैं – शक्ति

28* कार्य का SI मात्रक है – जूल

29* जूल प्रति सेकंड किसका मात्रक है- शक्ति 

30* शक्ति का फार्मूला है –  P=w/t

31* शक्ति तथा बल में संबंध है-  P= F×v

32* शक्ति का एसआई मात्रक है – वाट

33* 1 किलो वाट बराबर = 1000 वाट

34* 1 मेगा वाट बराबर = 10⁶ वाट

35* 1 किलो वाट घंटा बराबर = 3.6×10⁶ जूल

36* 1 वाट घंटा बराबर = 3.6×10³ जूल

37* 1 अश्व शक्ति बराबर = 746 वाट

38*  विद्युत ऊर्जा का सबसे बड़ा मात्रक होता है – किलो वाट घंटा

39* अश्वशक्ति मात्रक होता है – विद्युत शक्ति का

40* कार्य का सीजीएस मात्रक होता है – अर्ग

41*  बल का सीजीएस मात्रक होता है – डाइन

42* ताप बढ़ाने पर चालक का विद्युत प्रतिरोध – बढ़ता है

43* ओम का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया – जॉर्ज साइमन ओम

44* हीटर का तार बना होता है – नाइक्रोम का 

45* 1 कैलोरी बराबर होता है – 4.2 जूल

46* धातुओं में वैद्युत चालन किसके कारण होता है – मुक्त इलेक्ट्रॉनों के कारण

47* प्रतिरोधों में श्रेणी क्रम संयोजन का सूत्र है – R= R1+R2+R3

48* प्रतिरोधों में समांतर क्रम संयोजन  का सूत्र है – 1/R = 1/R1+1/R2+1/R3

49* यूनिट किसका मात्रक है – विद्युत ऊर्जा का

50* विद्युत शक्ति का एम.के.एस पद्धति में मात्रक है – जूल प्रति सेकंड


51* चुंबकीय क्षेत्र में गतिमान आवेश पर लगने वाले बल को कहते हैं – लारेंज बल

52* लारेंज बल का सूत्र है F = qvbsinθ

53* विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज की थी – ओरस्टेड ने

54* डायनेमो उत्पन्न करता है – विद्युत वाहक बल

55*  लेंज का नियम किसके संरक्षण पर आधारित है – ऊर्जा

56* वोल्ट मीटर को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर धारा का मान हो जाएगा – शून्य

57* विद्युत सामर्थ, प्रतिरोध तथा विभवांतर के बीच संबंध है – P= V²/R

58* घरों में प्रवाहित धारा होती है – प्रत्यावर्ती धारा

59* घरेलू विद्युत परिपथो में बल्ब प्रयुक्त किए जाते हैं – समांतर क्रम में 

60* विधुत फ्यूज को परिपथ में किस क्रम में लगाया जाता है – श्रेणी क्रम में

61* एक n प्रकार का अर्धचालक है – उदासीन 

62* आवेशन की क्रिया में स्थानांतरण होता है- इलेक्ट्रॉनो को

63* दूर दृष्टि दोष में प्रतिबिंब बनता है – रेटिना के पीछे

64* निकट दृष्टि दोष  में बनता है – रेटिना के आगे

65* प्राथमिक रंग कहते हैं – लाल, हरा तथा नीला

66* 

67* साबुन के बुलबुले रंगीन दिखाई देना कारण है – व्यतिकरण का

68* जल का क्वथनांक डिग्री सेल्सियस में = 100°C

69* जल का क्वथनांक डिग्री फॉरेनहाइट में = 212°C

70* जल का हिमांक डिग्री सेल्सियस में = 0°C

71* जल का हिमांक डिग्री फॉरेनहाइट में = 32°C

72* रेखीय प्रसार गुणांक का मात्रक है – /°C

73* जब जल जमता है तो अणुओं के बीच की दूरी – बढ़ती है

74* किसी वस्तु का ताप बढ़ने पर अणुओं की गतिज ऊर्जा – बढ़ती है

75* ध्वनि की तीव्रता को मापते हैं – हर्टज (Hz) में



76* एक एंगस्ट्रॉम में मीटर है – 10-¹⁰ मी

77* पृथ्वी की त्रिज्या है – 6400 किमी

78* एक प्रकाश वर्ष में मीटर है – 9.4×10-¹⁵ मी

79* विद्युत धारा कौन सी राशि है – आदिश राशि

80* संवेग कौन सी राशि है – सदिश राशि

81* शून्य सदिश का परिणाम होता है – शून्य सदिश 

82* जब वस्तु पर लगे बालों का परिणाम शून्य हो ऐसा बल कहलाता है – संतुलित बल

83* संवेग परिवर्तन की दर बराबर होता है – बल के

84* एक किलोग्राम बल – 9.8 न्यूटन

85* 1 डाईन बराबर है – 10-⁵ न्यूटन के

86* बल आघूर्ण का मात्रक है – न्यूटन-मी.

87* प्रथम वर्ग के उत्तोलक का यांत्रिक लाभ होता है – 1 से अधिक, 1 अथवा 1 से कम

88* द्वितीय वर्ग के उत्तोलक का यांत्रिक लाभ – 1 से अधिक होता

89* तृतीय वर्ग के उत्तोलक का यांत्रिक लाभ – 1 से कम होता है

90* प्रथम वर्ग के उत्तोलक का उदाहरण है – कैंची

91* द्वितीय वर्ग के उत्तोलक का उदाहरण है – सरौता

92* तृत्तीय वर्ग के उत्तोलक का उदाहरण है – चिमटा

93* संवेग तथा गतिज ऊर्जा में संबंध है – K = p²/2m

94* g का मान सबसे कम होता है – विषुवत रेखा पर

95* g का मान सबसे अधिक होता है – ध्रुवों पर

96* g सामान फीट/सें में होता है – 32   फिट/सें

97* G गुरुत्वाकर्षण नियंता का मात्रक है – N × m²/ Kg²

98* G का मान किसने दिया था – कैवेंडिश ने

99* गुरुत्वीय विभव का मात्रक है – जूल प्रति किग्रा

100* ग्रहों की गति संबंधी केपलर ने कितने नियम दिए – 3

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!