Q . बम कैलोरीमापक से ठोस एवं द्रव ईंधनों का उष्मीय मान ज्ञात करने की विधि का वर्णन कीजिए

 Q . बम कैलोरीमापक से ठोस एवं द्रव ईंधनों का उष्मीय मान ज्ञात करने की विधि का वर्णन कीजिए 

उत्तर  :- बम कैलोरीमापक द्वारा ईंधन का ऊष्मीय मान ज्ञात करना Determination of Calorific Value of Fuel by Bomb Calorimeter :- ठोस ईंधनों जैसे कोयला तथा द्रव ईंधनों का ऊष्मीयमान बम कैलोरीमापक द्वारा ज्ञात किया जाता है।






उपकरण Apparatus :-


बम कैलोरीमीटर इस्पात का बना हुआ पात्र होता है जिसे बम (bomb) कहते हैं। इसमें 25 वायुमण्डलीय दाब पर ऑक्सीजन भरी जाती है। इसकी भीतरी दीवारों पर प्लेटिनम की परत चढ़ी रहती है जो बम कैलोरीमीटर की दीवारों का संक्षारण से बचाव करती है। कैलोरीमान ज्ञात किये जाने वाले ईंधन की ज्ञात मात्रा प्लेटिनम की प्याली में लेते हैं। इस बम को जल से भरे कैलोरीमीटर में रखते हैं। कैलोरीमापक में एक विडोलक तथा एक तापमापी लगा होता है। समस्त उपकरण को ऊष्मारोधी (heat resistant) करने हेतु इसे जल से भरे जैकेट में रखते हैं। ईंधन का दहन विद्युत चिंगारी द्वारा किया जाता है।



कार्यविधि Working Method :-


 जिस ईंधन का ऊष्मीय मान ज्ञात करना हो, उसकी कुछ मात्रा तोलकर प्लेटिनम की प्याली में रखते हैं। बम कैलोरी मापक में 25 वायुमण्डलीय दाब पर ऑक्सीजन गैस भरते हैं। ताँबे के कैलोरीमापक में जल की ज्ञात मात्रा लेते हैं। इसका तापमान थर्मामीटर की सहायता से माप कर नोट कर लेते हैं। अब विद्युत चिंगारी द्वारा ईंधन का दहन किया जाता है। जल का विलोडन विद्युत मोटर द्वारा विडोलक को घुमाकर करते हैं ताकि जल में ऊष्मा का वितरण समान रूप से हो। ईंधन के दहन के कारण उत्पन्न समस्त ऊष्मा जल एवं कैलोरीमापक द्वारा अब शोषित कर ली जाती है। दहन के पश्चात् जल का तापमान पुन: नोट कर लेते हैं।



1st Semester अनुप्रयुक्त रसायन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न यहां से पढ़ें


यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा

यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए

यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न




अवलोकन ‘Observation माना :-  


प्रयोग में लिये गये ईंधन का भार =w ग्राम

जल कैलोरीमापक में जल का भार = W ग्राम

कैलोरीमापक का जल तुल्यांक =m ग्राम 

जल का प्रारम्भिक तापमान = t° से०

दहन के पश्चात् जल का तापमान = t2° से०


जल के तापमान में वृद्धि = (t 2 – t 1 ) ° से० 


गणना Calculations :- यदि ईंधन का ऊष्मीय मान Q कैलोरी प्रति ग्राम है तो— 


ईंधन के दहन के कारण उत्पन्न ऊष्मा = Q x w कैलोरी


जल तथा कैलोरीमापक द्वारा अवशोषित ऊष्मा = (mxW) (t2-t1) कैलोरी



अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!