Q . आदर्श ईंधन की विशेषताएं बताएं || ईंधन के सामान्य गुण

 Q . आदर्श ईंधन की विशेषताएं बताएं


अच्छे ईंधन की विशेषतायें (Characteristics of a Good Fuel) :- 


एक अच्छे ईंधन में निम्नलिखित विशेषताओं का होना परम आवश्यक है 


1. एक अच्छे ईंधन की वायु या ऑक्सीजन के साथ रसायनिक क्रियाशीलता (chemical reactivity) अधिक होनी चाहिए जिससे अधिक मात्रा में ऊर्जा व ऊष्मा उत्पन्न हो सके। 

2. ईंधन के दहन (combustion) के पश्चात् दहन अवशेष (combustion residue) जैसे- धुआँ राख एवं हानिकारक गैसें कम से कम मात्रा में शेष बचनी चाहिये। 

3. शुरू में साधारण ताप पर ऑक्सीजन की गति धीमी होनी चाहिए तथा तापक्रम के बढ़ने के साथ-साथ अपेक्षाकृत बढ़ती जानी चाहिए। 4. ईंधन अधिक महंगा नहीं होना चाहिए।

5. ईंधन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक तथा एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में सुविधाजनक होना चाहिए।

6. ऐसा ईंधन अच्छा माना जाता है, जिसका ऊष्मीय मान (calorific value) अधिक तथा ज्वलन ताप (ignition temperature) कम हो।





 ईंधन के सामान्य गुण (General Properties of a Fuel) :- 


 किसी ईंधन में निम्न सामान्य गुणों का होना परम आवश्यक है


 (i) ज्वलन ताप (Ignition temperature)

(ii) प्रज्वलन ताप या फ्लैश अंक (Flash point)

(iii) ऊष्मीय मान (Calorific value)




इनका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया गया है


(i) ज्वलन ताप (Ignition temperature):-  यह देखा गया है कि भिन्न-भिन्न ईंधनों का दहन भिन्न-भिन्न तापक्रमों पर होता है वह न्यूनतम ताप जिस पर एक ईंधन को जलाने पर उसका सक्रिय दहन (active combustion) आरम्भ हो जाता है, ज्वलन ताप (ignition temperature) कहलाता है। ऐसा ईंधन अच्छा माना जाता है, जिसका ज्वलन ताप कम से कम हो। 


(ii) प्रज्वलन ताप या फ्लैश अंक (Flash point):- वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई द्रव ईंघन अधिक वाष्प देता हो तथा ज्वाला (flame) के समीप लाए जाने पर वह वाष्प क्षणिक प्रज्वलित हो जाती हो, प्रज्वलन ताप कहलाता है। प्रज्वलन ताप का मान ज्वलन ताप से सदैव कम होता है। सामान्य रूप से प्रयुक्त किए जाने वाले द्रव ईंधनों का फ्लैश अंक 60°C से अधिक होना चाहिए।


(iii) ईंधन का ऊष्मीय मान (Calorific value of fuel):- यह किसी ईंधन का सबसे महत्त्वपूर्ण गुण होता है। जो ईंधन अपेक्षाकृत अधिक ऊष्मा उत्पन्न करता है वह अधिक अच्छा माना जाता है। ऊष्मीय मान की परिभाषा निम्न प्रकार दी जा सकती है। “ऊष्मा की वह मात्रा जो इकाई भार (unit weight) या इकाई आयतन (unit volume) के ईंधन को पूर्ण रूप से दहन करने पर प्राप्त होती है, ईंधन का ऊष्मीय मान कहलाता है।”



1st Semester अनुप्रयुक्त रसायन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न यहां से पढ़ें


यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा

यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए

यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

2 thoughts on “Q . आदर्श ईंधन की विशेषताएं बताएं || ईंधन के सामान्य गुण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!