विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में Part-1 || Science 100 Imp Question Answer In Hindi || For – Competitive & Board Exam
1* प्रकाश एक प्रकार की तरंग है- अनुप्रस्थ तरंग
2* निर्वात में प्रकाश की चाल होती है – 3×10⁸m/sec
4* प्रकाश एक प्रकार की है – विद्युत चुंबकीय तरंग
5* क्या प्रकाश निर्वात में चल सकता है – हां
6* प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं – 2
7* आपतन कोण परावर्तन कोण होते हैं – बराबर
8* प्रतिबिंब कितने प्रकार का होता है – 2 (वास्तविक तथा आभासी प्रतिबिंब)
9* किस प्रतिबिंब को पर्दे पर उतारा जा सकता है – वास्तविक प्रतिबिंब
10* प्रतिबिंब को पर्दे पर नहीं उतारा जा सकता – आभासी प्रतिबिंब
11* दर्पण कितने प्रकार का होता है – (समतल दर्पण तथा गोलीय दर्पण)
12* गोलीय दर्पण कितने प्रकार का होता है – (अवतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण)
13* अवतल दर्पण की फोकस दूरी होती है – Negative
14* उत्तल दर्पण की फोकस दूरी होती है – Positive
15* अभिसारी दर्पण कहा जाता है – अवतल दर्पण को
16* अपसारी दर्पण कहा जाता है – उत्तल दर्पण को
17* मुख्य अक्ष के समांतर आने वाली किरणें परावर्तन के पश्चात जाती है – मुख्य फोकस से
18* वक्रता केंद्र से जाने वाली किरणें गुजरती हैं – उसी मार्ग से वापस लौट जाती हैं
19*- अवतल दर्पण में कितने किरण आरेख होते हैं – 6
20* उत्तल दर्पण में कितने किरण आरेख होते हैं – 2
21* अवतल दर्पण का आवर्धन होता है- m >1 , m=1, m<1
22* उत्तल दर्पण का आवर्धन होता है – m<1 (हमेशा)
23* समतल दर्पण का आवर्धन होता है – m=1 (हमेशा)
24* अवतल दर्पण में प्रतिबिंब बनता है – वास्तविक, उल्टा
25* उततल दर्पण में प्रतिबिंब बनता है – आभासी, सीधा
25* समतल दर्पण में प्रतिबिंब बनता है – आभासी, सीधा
26* समतल दर्पण की क्षमता होती है – 0 zero
27* समतल दर्पण में प्रतिबिंब का आकार वस्तु के आकार के होता है – बराबर
28* संयुग्मी फोकस किस दर्पण में होता है – अवतल दर्पण में
29* जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती है तो – वह अभिलंब से दूर हट जाती है
30* जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो – वह अभिलंब की ओर झुक जाती है
31* अपवर्तनांक तथा प्रकाश की चाल में संबंध दर्शाने वाला सूत्र है – n = c/v
32* निर्वात का अपवर्तनांक होता है – 1
33* लेंस द्वारा प्रकाश किरणों के मोड़ने की क्षमता कहलाती है – लेंस की क्षमता
34* लेंस की क्षमता को दर्शाते हैं – ” P ” से
35* लेंस की क्षमता का मात्रक होता है – डायोप्टर
36* दाढ़ी बनाने के लिए कौन सा दर्पण प्रयोग किया जाता है – अवतल दर्पण
37* किस दर्पण का दृष्टि विस्तार अधिक होता है – उत्तल दर्पण
38* कौन सा दर्पण वस्तु से छोटा व आभासी प्रतिबिंब बनाता है – उत्तल दर्पण
39* लेंस की क्षमता का सूत्र होता है – P = 100/f(cm)
40* लेंस के किस बिंदु से गुजरने वाली प्रकाश सीधे निकल जाती है – बिन्दू O, प्रकाशिक केंद्र
41* मानव नेत्र गोलक का व्यास होता है – 2.5cm
42* मानव नेत्र का लेंस बना होता है – प्रोटीन से बने पारदर्शी पदार्थ से
43* नेत्रदान में नेत्र का कौन सा भाग दान किया जाता है- कॉर्निया
44* सर्वप्रथम नेत्र में प्रकाश किस भाग से होकर प्रवेश करता है – कॉर्निया
45* नेत्र में प्रकाश की मात्रा को कौन नियंत्रित करता है – आइरिस
46* आइरिस के बीच में एक छिद्र होता है कहलाता है – पुतली
47* नेत्र लेंस और कॉर्निया के बीच भरा द्रव कहलाता है – जलीय द्रव
48* नेत्र लेंस और रेटिना के बीच स्थित द्रव कहलाता है – काचाभ द्रव
49* नेत्र लेंस की प्रकृति होती है – उत्तल लेंस के जैसा
50* मानव नेत्र में प्रतिबिंब बनता है – रेटिना पर
50*- मानव नेत्र में दृष्टि दोष कितने प्रकार के होते हैं – 2 (1- निकट दृष्टि दोष, 2- दूर दृष्टि दोष)
51* दूर की वस्तुएं ना दिखाई देने पर कौन सा दोष है – निकट दृष्टि दोष
52* निकट की वस्तुएं ना दिखाई देने पर कौन सा दोष है – दूर दृष्टि दोष
53* निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग करते हैं – अवतल लेंस
54* दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग करते हैं – उत्तल लेंस
55* स्वस्थ नेत्र का निकट बिंदु होता है – 25cm
56* स्वस्थ नेत्र का दूर बिंदु होता है – अनन्त
57* निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिंदु होता है – अनन्त से कम दूरी पर
58* दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का निकट बिंदु होता है – 25 cm से अधिक दूरी पर
59* स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है – 25cm
60* जरा दृष्टि दोष को दूर करने के लिए प्रयोग करते हैं – द्विफोकसी लेंस
61* श्वेत प्रकाश का प्रिज्म द्वारा सात रंगों में विभक्त होने की घटना को कहते हैं – वर्ण विक्षेपण
62* प्रिज्म श्वेत प्रकाश को कितने रंगों में विभक्त करता है – 7
63* सर्वप्रथम कांच की प्रिज्म द्वारा प्रकाश का स्पेक्ट्रम किस वैज्ञानिक ने प्राप्त किया – आइज़क न्यूटन
64* किस रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे कम होता है – लाल रंग
65* किस रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है – बैगनी रंग
66* इंद्रधनुष का बनना किस घटना का कारण है – वर्ण विक्षेपण तथा परावर्तन
67* इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं –7
68* इंद्रधनुष में कौन सा रंग नहीं होता है – काला
69* तारों का टिमटिमाना किस घटना का उदाहरण है – प्रकाश का अपवर्तन
70* टिंडल प्रभाव किस घटना पर आधारित है – प्रकाश के प्रकीर्णन पर
71*आकाश का रंग नीला दिखाई देना किस घटना का उदाहरण है – प्रकाश के प्रकीर्णन
72* सूर्योदय अथवा सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई देना किस घटना का कारण है – प्रकाश का प्रकीर्णन
73* विद्युत आवेश का मात्रक है – कूलाम
74* विद्युत आवेश का सूत्र है – Q=i×t
75* उपरोक्त सूत्र के अनुसार विद्युत आवेश का मात्रक है = एंपियर सेकंड
76* विद्युत आवेश कितने प्रकार का होता है – 2 (धन आवेश तथा ऋण आवेश)
77* इलेक्ट्रॉन पर आवेश है – 1.6×10-¹⁹ कूलाम ऋणआवेशित
78* इलेक्ट्रॉन की खोज की थी – जे जे थॉमसन
79* प्रोटॉन की खोज की थी – रदरफोर्ड
80* विद्युत बल्ब की खोज की थी – एडिशन
81* न्यूट्रॉन की खोज की थी – जेम्स चैडविक
82* आवेश प्रवाह की दर कहलाती है – विद्युत धारा
83* विद्युत धारा का एस आई मात्रक है – एम्पियर
84* विद्युत धारा का सूत्र है – I= q/t
85* उपरोक्त सूत्र के अनुसार विद्युत धारा का मात्रक है – कूलाम प्रति सेकंड
86* 1 मिली एंपियर बराबर = 10-³ एंपियर
87* एक माइक्रो एंपियर बराबर = 10-⁶ एंपियर
88* विद्युत परिपथ में धारा की दिशा इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के होती है – विपरीत
89* विद्युत धारा कौन सी राशि है – आदिश राशि
90* विद्युत धारा किस उपकरण द्वारा मापी जाती हैं – अमीटर
91* अमीटर को विद्युत परिपथ में जोड़ा जाता है – श्रेणी क्रम में
92* विद्युत विभव का सूत्र है – V= w/q
93* विद्युत विभव का एस आई मात्रक है – वोल्ट
94* v=w/q के अनुसार विद्युत विभव का मात्रक है – जूल प्रति कूलाम
95* एक मिली वोल्ट बराबर = 10-³
96* एक माइक्रोवोल्ट बराबर = 10-⁶
97* एक किलो वोल्ट बराबर = 10³
98* एक मेगा वोल्ट बराबर = 10⁶
99* विभवांतर को मापने वाला उपकरण है – वोल्ट मीटर
100* वोल्टमीटर को विद्युत परिपथ में जोड़ा जाता है – समांतर क्रम में