ईंधन क्या होते हैं? इनका वर्गीकरण कीजिए।

 Q . ईंधन क्या होते हैं? इनका वर्गीकरण कीजिए।




ईंधन (Fuels) :- 


किसी भी देश का विकास उसके औद्योगीकरण (industrialisation) पर निर्भर करता है, जबकि औद्योगीकरण को प्राणवायु ऊर्जा है। वर्तमान समय में भारत में औद्योगीकरण का विकास तीव्र गति से हो रहा है। विशेषकर नयी आर्थिक नीति को स्वीकार करने के बाद देश में विदेशी उद्योग तेजी से पनप रहे हैं। ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि ऊर्जा की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऊर्जा की बढ़ती मांग के कारण इसकी कमी हर क्षेत्र में महसूस की जा रही है। आधारभूत सुविधाओं में कमी के कारण देश में ऊर्जा का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत की तलाश भी तेजी से बढ़ी है। इसमें विद्युत, प्रकाश, ऊष्मा, पवन व पन बिजली ऊर्जा के विकास में प्रयत्न जारी है। वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसे पदार्थ जो ऊष्मा उत्पन्न करते हैं, ईंधन कहलाते हैं। ईंधन की परिभाषा निम्न प्रकार दी जा सकती है-


“ऐसे पदार्थ जो वायु या ऑक्सीजन की उपस्थिति में दहन किए जाने पर बहुत अधिक मात्रा में ऊष्मा या ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, ईंधन (fuels) कहलाते हैं।”


 ऊष्मा या ऊर्जा का उपयोग, विशेष रूप से घरेलू कार्यों तथा विभिन्न प्रकार के उद्योगों में किया जाता है। जब किसी ईंधन को वायु या ऑक्सीजन की उपस्थिति में प्रज्ज्वलित (ignite) किया जाता है, तो एक रसायनिक क्रिया उत्पन्न होती है, जिसे दहन (combustion) कहते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि ऐसे पदार्थ जो ऑक्सीजन के साथ रसायनिक क्रिया करके अपनी आन्तरिक ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं, ईंधन कहलाते हैं।


आजकल विशेष प्रकार के ईंधन जैसे नाभिकीय ईंधन (nuclear fuels) तथा विद्युत ईंधन (electric fuels) का उपयोग भी ऊर्जा के उत्पादन में किया जाता है।




ईंधनों का वर्गीकरण (Classification of Fuels) : 


ईंधनों की उपस्थिति तथा उनकी भौतिक अवस्था (physical state) के आधार पर ईंधनों को तीन मुख्य वर्गों में विभाजित कर सकते हैं


1. ठोस ईंधन (Solid fuels) 

2. द्रव ईंधन (Liquid fuels)

3. गैसीय ईंधन (Gaseous fuels)


1. ठोस ईंधन (Solid Fuels) :- 


इन्हें पुन: दो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है


(a) प्राकृतिक ठोस ईंधन (Natural solid fuels) : जैसे- लकड़ी (wood), कोयला (coal) आदि । 


(b) निर्मित या कृत्रिम ठोस ईंधन (Prepared or artificial solid fuels) : जैसे- लकड़ी का कोयला (wood charcoal), कोक (coke) तथा चारकोल (charcoal) आदि । 




2. द्रव ईंधन (Liquid Fuels) :-


इन्हें पुनः दो भागों में वर्गीकृत किया गया है


(a) प्राकृतिक द्रव ईंधन (Natural liquid fuels): जैसे- पैट्रोलियम (petroleum) आदि। 

(b) निर्मित या कृत्रिम द्रव ईंधन (Prepared or artificial liquid fuels) : जैसे—गैसोलीन या पेट्रोल (gasoline or petrol), मिट्टी का तेल (kerosine oil), डीजल तेल (diesel oil) तथा एल्कोहल (alcohol) आदि।




3. गैसीय ईंधन (Gaseous fuels) :-


इन्हें पुनः दो भागों में वर्गीकृत किया गया है


(a) प्राकृतिक गैस ईंधन (Natural gas fuels) : जैसे- प्राकृतिक गैस (natural gas) 


(b) निर्मित या कृत्रिम गैस ईंधन (Prepared or artificial solid fuels) जैसे- प्रोड्यूसर गैस (producer gas), कोल गैस (coal gas), तेल गैस (oil gas), वाटर गैस (water gas) तथा द्रव पैट्रोलियम गैस (L.P.G.) आदि।


1st Semester अनुप्रयुक्त रसायन के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न यहां से पढ़ें


यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा

यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए

यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!