Polytechnic 1st Semester 2022 सभी सब्जेक्ट में कौन-कौन से चैप्टर हैं || Up Polytechnic 2022 1st Semester All Subject Chapters List || चैप्टर्स की पूरी लिस्ट

 Polytechnic 1st Semester सभी सब्जेक्ट में कौन-कौन से चैप्टर हैं || चैप्टर्स की पूरी लिस्ट।





इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर के सभी सब्जेक्ट के बारे मे और उनके सभी चेप्टर के बारे में जानेंगे कि इस बार आप लोगों को कौन-कौन से चैप्टर पढ़ने हैं पूरी जानकारी आप सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ें । 

इस पोस्ट में आप लोगों को सभी ब्रांच के लगभग सभी कॉमन सब्जेक्ट की चैप्टर वाइज जानकारी दी गई है यानी कि अगर आप किसी भी ब्रांच के हो तो आपके लिए यह पोस्ट महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इसमें आप लोगों के सब्जेक्ट के चैप्टर के नाम दिए गए हैं यह पोस्ट आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे आप लोग पूरा जरूर पढ़ें। 



Applied Mathematics 1


सबसे पहले हम लोग अनुप्रयुक्त गणित 1 के सभी चैप्टर्स के बारे में जानेंगे अनुप्रयुक्त गणित 1 के चेप्टर खंडों में बटा हुआ है जिसकी पूरी जानकारी आप लोगों को नीचे दी गई है।


खंड 1 बीजगणित – |

1. समांतर श्रेणी  

2. गुणोत्तर श्रेणी 

3. द्विपद प्रमेय 

4. सारणिक 


खंड 2 बीजगणित – || 

5. सदिशो का योग व अंतर 

6. सदिशो का वियोजन 

7. दो सदिशो का अदिश गुणन  

8. दो सदिशो का सदिश या वज्र गुणन 

9. अदिश एवं सदिश गुणनफल 


खंड 3 त्रिकोणमिति 

10. त्रिभुज की भुजाओं और कोणों में संबंध 

11. सम्मिश्र संख्या 

12. डिमोयवर का प्रमेय 

13. प्रतिलोम वृत्तीय फलन 


खंड 4 अवकल गणित-| 

14. फलन 

15. सीमा 

16. सततता है तथा अवकलनीयता 

17. अवकलन 


खंड 5 अवकल गणित-|| 

18. उत्तरोत्तर अवकलन 

19. अवकलन के सरल उपयोग 

20. स्पर्श रेखा तथा अभिलंब 

21. उचिष्ठ तथा निम्निष्ठ 





Applied Physics 1


उससे आप लोगों को अनुप्रयुक्त भौतिकी 1 के सभी चैप्टर्स के नाम बताए गए हैं जो कि आप लोगों को इस सेमेस्टर में अनुप्रयुक्त भौतिकी 1 के सब्जेक्ट में पढ़नी है।


1. मात्रक और विमाएं  ( Units and Dimensions )

2. बल एवं गति ( Force and Motion )

3. कार्य शक्ति एवं ऊर्जा ( Work , Power and Energy )

4. घूर्णन गति ( Rotational Motion )

5. ग्रहों और सेटेलाइटो का मोशन ( Motion of Planets and Satellites )

6. द्रवों के गुण ( Properties of Matter )

7. ऊष्मा तथा ऊष्मागतिकी ( Heat and Thermodynamics )



Communication Skills – |


साथियों हम लोग जानेंगे अब कम्युनिकेशन स्किल 1 में आप लोगों को पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर में कौन-कौन से चैप्टर पढ़ने हैं। सभी चैप्टर की लिस्ट नीचे दी गई है।


1. Basic of Communication 

2. Application of Grammar 

3. Reading Skill 

4. Writing Skill


कम्युनिकेशन स्किल्स फर्स्ट में आपको केवल ऊपर के 4 चैप्टर ही पढ़ने है।


Applied Chemistry 


पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर के एप्लाइड केमिस्ट्री के सभी चैप्टर के नाम नीचे दिए गए हैं जिन्हें देख कर  आप जान सकते हैं कि आपको इस बार कौन कौन से चैप्टर आपको अपने एप्लाइड केमिस्ट्री में पढ़ने है।


1. परमाणु संरचना ( Atomic Structure ) 

2. रासायनिक बंधन ( Chemical Bonding

3. तत्वों का वर्गीकरण Classification Of  Element )

4. द्रव्य की अवस्था ( State of Matter )

5. ईधन ( Fuel )

6. स्नेहक ( Lubricant )

7. जल उपचार ( Water Treatment )

8. विद्युत रसायन ( Electric Chemistry )

9. संक्षारण तथा इसका नियंत्रण ( Corrosions and it’s Control )

10. कार्बनिक यौगिक ( Organic Compound ) 

11. बहुलक ( Polymer )




Engineering Drawing – | 


पहले सेमेस्टर में आपका एक ही टेक्निकल सब्जेक्ट होता है वह होता है इंजीनियरिंग ड्रॉइंग इंजीनियरिंग ड्राइंग के सभी एक्टर्स के नाम नीचे दिए गए हैं


1. इंजीनियरिंग ड्राइंग – परिचय रेखाएं तथा अक्षारण 

2. इंजीनियरिंग ड्राइंग में प्रयोग होने वाली सरल ज्यामिति रचनाएं तथा वर्क

3. वीमांकन – विमाए  दर्शना 

4. मापनी 

5. प्रक्षेप का सिद्धांत तथा लंब कोणीय प्रक्षेप

6. बिंदुओं का प्रक्षेप 

7. सरल रेखाओं का प्रक्षेप

8. तलो के प्रक्षेप

9. सतहो की पहचान 

10. ठोसो के प्रक्षेप 

11. वस्तुओं के काट दृश्य परिच्छेद एवं निरूपण

12. सम परिमाण प्रक्षेप 

13. चिन्ह तथा रुड़िया 

14. ऑटोकैड


Conclusion {निष्कर्ष}


उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर  पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “Polytechnic 1st Semester 2022 सभी सब्जेक्ट में कौन-कौन से चैप्टर हैं || Up Polytechnic 2022 1st Semester All Subject Chapters List || चैप्टर्स की पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!