टॉपर बनने के 30 सबसे फास्ट तरीके || How to Become a Topper 30 Fast Tips
जैसे-जैसे एग्जामिनेशन का मौसम नजदीक आता जाता है स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कन तेज होने लगती है सभी स्टूडेंट्स परीक्षा में टॉपर बनने के सपने कभी न कभी किसी ने किसी समय जरूर देखते हैं और उसको पूरा करने के लिए एग्जाम के दिन तक भरपूर प्रयास करते हैं ऐसे में कुछ बच्चे अपने इस प्रयास में सफल हो जाते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं जो स्टूडेंट सफल हो जाते हैं वह इसलिए सफल नहीं होते कि उन्होंने टॉपर बनने का सपना देखा है वह इसलिए सफल होते हैं क्योंकि उन्होंने कुछ रणनीतियां अपनाई होती हैं कुछ टिप्स फॉलो किए होते हैं जिनके माध्यम से वह बहुत कम समय में टॉपर बन पाते हैं उसके दूसरी तरफ जो स्टूडेंट्स सिर्फ इस बात को सिर्फ सोचते रह जाते हैं की टॉपर कैसे बने वह फिर सोचते ही रह जाते हैं और वह टॉपर नहीं बन पाते क्योंकि सोचने से अगर हर चीज पूरी होती तो हर ख्वाब देखने वाला व्यक्ति आज करोड़पति होता , इसलिए सोचिए मत जो करना है करिए और उस पोस्ट को ध्यान से और ध्यान से पढ़िए जिससे आप भी अपने एग्जाम में टॉपर बन पाए
30 Tips To Become A Topper
1- रोज निर्धारित समय पर उठना
2- उठने के बाद कुछ समय Morning Walk पर या फिर प्रकृति के संपर्क में रहे
3- पूरे दिन भर के 5 सबसे महत्वपूर्ण काम को नोट करें और उन्हें सबसे पहले करें
4- समय का सही इस्तेमाल करें, समय बर्बाद ना करें
5- रोज सुबह 2 घंटे पढ़ाई के लिए निकालना
6- रोज सुबह एक नई चीज जरूर सीखें
7-हमेशा अपने को एक्टिव रखें
8- अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहे
9- अच्छे दोस्तों के संपर्क में रहें
10- अच्छे शिक्षकों से अपना संपर्क बनाए
11- सबसे पहले अपने सिलेबस को अच्छे तरीके से पढ़ें
12- सिलेबस,पिछले साल का पेपर, अच्छा नोट्स पढ़ाई के लिए हमेशा अपने पास रखें
13- आसान चैप्टर्स से पढ़ना प्रारंभ करें
14- रोज अपने पढ़ने की क्षमता जरूर बढ़ाए
15- पिछले साल के पेपर पर विशेष ध्यान दें
16- कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे
17- स्कूल कॉलेजों में भी अपना समय अच्छे विद्यार्थियों के साथ व्यतीत करें और उनसे कुछ सीखें
18- प्रत्येक सप्ताह रिवीजन जरूर करें
19- रटना छोड़ें और समझना शुरू करें
20- हमेशा टारगेट सेट करके पढ़ाई करना शुरू करें
21- पूरे चैप्टर को पढ़ने के बाद एक बार क्विक रिवीजन जरूर करें
22- पढ़ते समय प्रत्येक 1 घंटे पर ब्रेक जरूर लें
23- रोज अच्छी नींद लें
24- एग्जाम में जाने से पहले 5 मॉडल पेपर जरूर सॉल्व करें
25- अपनी लिखावट अच्छी रखें और साफ रखें
26- एग्जाम में तेज लिखने की आदत बनाएं
27- एग्जाम के 1 दिन पहले पूरे सब्जेक्ट का क्विक रिवीजन करें
28- एग्जाम के डर को दिमाग से निकाल दें और पूरे आत्मविश्वास के साथ एग्जाम देने जाएं
29- 1 साल की मेहनत को पूरी ताकत के साथ एग्जाम की कॉपी में उतार दें
30- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाए
1- रोज निर्धारित समय पर उठना
देखिए साहब कोई भी स्टूडेंट पैदाइशी टॉपर नहीं होता टॉपर बनने के लिए स्टूडेंट्स को अपने सभी टाइम को बिल्कुल सही तरीके से व्यवस्थित करना पड़ता है और बिल्कुल डिसिप्लिन के साथ उस टाइमिंग पर अपने हर काम को करना पड़ता है इसलिए अगर आप भी एक ऐसे स्टूडेंट है जो भविष्य में टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको सुबह कब उठना है अच्छी तरह से पता होना चाहिए जरूरी नहीं है कि आप इस जबरदस्ती 4:00 बजे उठे , अगर आप किसी प्रकार भी करके 4:00 बजे नहीं उठ पाते तो कोई बात नहीं लेकिन कम से कम 6:00 तक आप को बिस्तर जरूर छोड़ देनी चाहिए और ऐसा आपको रोज करना चाहिए तभी जाकर आपको सुबह उठने की आदत लगेगी और आप रोज सुबह एक निर्धारित समय पर उठ पाएंगे
सुबह उठने के फायदे
* सुबह के समय दिमाग सही से काम करता है
* सुबह के समय सबसे अच्छा वातावरण रहता है
* सुबह मे बिल्कुल शांत वातावरण रहता है
* सुबह मे ध्यान बहुत जल्दी केंद्रित होता है
* सुबह उठने पर आपके सभी काम बहुत जल्दी हो जाते हैं
2- उठने के बाद कुछ समय Morning Walk
अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है किस सिर्फ आप सुबह उठ गए तो आप सबसे बड़े तीस मार खां हो गए, एक टॉपर स्टूडेंट बनने के लिए ज़रूरी है कि हर सुबह को सबसे बेहतरीन बनाया जाए
अपने प्रत्येक सुबह को बेहतरीन बनाने के लिए आप मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं मॉर्निंग वॉक करने के अपने बहुत सारे फायदे होते हैं अगर आप मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं तो आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है और आप स्वच्छ वातावरण के संपर्क में आते हैं मॉर्निंग वॉक पाचन के लिए भी बहुत जरूरी होता है इसलिए मॉर्निंग वॉक पर हर सुबह जरूर जाएं ऐसा करने से आप अपने प्रत्येक सुबह को सबसे अच्छा बना पाएंगे
मॉर्निंग वॉक के फायदे
* शरीर से आलस दूर होता हैं
* डायबिटीज को नियंत्रित रखने में
* हड्डियां मजबूत रहती हैं
* तनाव कम होता हैं
* मॉर्निंग वॉक से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं
3- पूरे दिन भर के 5 सबसे महत्वपूर्ण काम को नोट करें और उन्हें सबसे पहले करें
हम दिन भर में अपना बहुत सारा समय फालतू काम को करने में गवा देते हैं जैसे – मोबाइल चलाने में , सोने में , खेलने में, इत्यादि , और सारे बहुत सारे आवश्यक काम नहीं हो पाते इसलिए अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आप समय प्रबंधन करना जरूर सीखें ऐसा करने से आप अपने सभी आवश्यक काम को बिल्कुल निर्धारित समय पर कर पाएंगे और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे
प्रत्येक सुबह चाय पीने के तुरंत बाद आप कॉपी में पांच सबसे महत्वपूर्ण काम को नोट करें और उन्हें प्राथमिकता दें अर्थात उन पांच काम को सबसे पहले करने का प्रयत्न करें और उसके बाद समय बचता है तो आप अपने अन्य काम को कर सकते हैं या फिर कुछ देर इंजॉय कर सकते हैं इस तरह से आपका दिन भी अच्छा जाएगा और आपके सभी आवश्यक काम पूरे भी हो जाएंगे
4- समय का सही इस्तेमाल करें, समय बर्बाद ना करें
देखिए स्टूडेंट लाइफ सबसे बेस्ट मानी जाती है और इस लाइफ में अगर आप समय व्यर्थ करते हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं है क्योंकि आप अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे हैं इसलिए एक सही टाइम टेबल बनाएं और बिल्कुल ऐसा टाइम टेबल बनाएं जो आप फॉलो कर पाए और उस टाइम टेबल को फॉलो करके अपना एक-एक समय का सही इस्तेमाल करें क्योंकि समय बर्बाद करने से नहीं आपको कोई डिग्री मिलेगी और ना ही आपको कोई अच्छी खासी जॉब मिलेगी इसलिए जिस चीज से कुछ भी नहीं मिलने वाला उस चीज को अपनी जिंदगी से निकाल दीजिए और समय बर्बाद करना बंद कर दीजिए
समय बर्बाद करना कैसे बंद करें ?
बहुत ही साधारण सा और एकमात्र इसका उत्तर है कि आप अपने पूरे दिन की एक साधारण सा टाइम टेबल बना लीजिए और उस टाइम टेबल को जान लगाकर फॉलो करिए अगर आप पूरे मन से उस टाइम टेबल को फॉलो करेंगे तो आपका एक भी समय बर्बाद नहीं होगा और आप अपने जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे
5- रोज सुबह 2 घंटे पढ़ाई के लिए निकालना
देखिए अक्सर हमारे पूर्वज कहां करते थे किस सुबह पढ़ना अवश्य चाहिए क्योंकि सुबह सरस्वती माता घूमती हैं और वह जब आपको पढ़ते देखती हैं तो अपना आशीर्वाद आप पर बनाती हैं बहराल मैं नहीं जानता कि इस बात में कितनी सच्चाई है लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी सुबह पढ़ना सबसे अच्छा माना गया है क्योंकि सुबह का वातावरण अत्यंत शुद्ध अत्यंत शांत और ऊर्जा से भरपूर होता है इस समय पढ़ने से आपका दिमाग किसी भी चीज को बहुत तेजी से पकड़ता है और अपने अन्दर फिट करता है इसलिए प्रयास करें कि सुबह 2 घंटे से जरूर पढ़ें और ऐसे सब्जेक्ट सुबह में आपको पढ़ने चाहिए जो आपको कठिन लगते हैं या जो मन लगाकर पढ़ने वाले सब्जेक्ट है जैसे – विज्ञान
6- रोज सुबह एक नई चीज जरूर सीखें
इस दुनिया में सीखने के लिए इतनी सारी चीज है की पूरी उम्र अगर आप सीखने के ऊपर ही लगाते हैं तो भी बहुत सारी चीजें और मेरा मतलब बहुत सारी चीजें अधूरी रह जाएंगी अगर आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं या अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि रोज सुबह कम से कम एक नई चीजें जरूर सीखें और ऐसा आप रोज नहीं कर पा रहे इसका भी उपाय है आप इस आदत को किसी ऐसे आदत के साथ जोड़िए जो रोज सुबह आप करते हैं
जैसे हमारे देश में बहुत सारे लोग सुबह उठकर चाय पीते हैं तो क्यों ना इस चाय वाली आदत के साथ हम रोज सुबह एक नई चीज को सीखने वाली आदत जोड़ दें ऐसा करने से रोज सुबह चाय पीने के पश्चात आप एक नई चीज सीखेंगे और सीखना भी उसी क्षेत्र में है जिस क्षेत्र में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं या जिस क्षेत्र में काम करना आपको अच्छा लगता है अब इसे उदाहरण से समझ लेते हैं देखिए साहब मेरा मन आप सभी के लिए ऐसे ही अच्छे-अच्छे पोस्ट लिखने में लगता है या फिर आप सभी के लिए अच्छे-अच्छे वीडियो बनाने में लगता है तो मैं रोज आप सभी के लिए नए-नए टॉपिक को खोजता हूं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करता हूं और आपके लिए पोस्ट लिखता हूं या उस टॉपिक पर वीडियो बनाता हूं ठीक ऐसे ही आपका जो भी फेवरेट फील्ड है उसमें आप रोज सुबह कुछ ना कुछ नई चीजें सीखिए अब इन चीजों को आप किसी उस क्षेत्र में सफल व्यक्ति से सीख सकते हैं या ऑनलाइन वीडियो देखकर सीख सकते हैं
7-हमेशा अपने को एक्टिव रखें
टॉपर स्टूडेंट बनने के लिए या फिर अपनी जिंदगी में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने आप को बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त रखें क्योंकि तभी आप अपने किसी भी काम को जल्दी कर पाएंगे और बिना किसी रूकावट के या बिना किसी आलस के कर पाएंगे हमेशा एक्टिव रहने के लिए आप रोज कुछ समय मॉर्निंग वॉक पर जा सकते हैं या फिर Exercise कर सकते हैं
8- अपनी जिंदगी में हमेशा खुश रहे
देखिए साहब जिंदगी जीने के लिए मिली है काटने के लिए नहीं , इसलिए हमेशा खुश रहने का प्रयत्न करें क्योंकि दुनिया भी उनके साथ बोलना पसंद करती है उनके साथ रहना पसंद करती है जो खुशमिजाज व्यक्ति होते हैं मेरा यह मानना है कि जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में खुश नहीं रहता उसकी जिंदगी नर्क के समान होती है अब आपकी यह जिम्मेदारी है कि आप अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं या नर्क बनाना चाहते हैं जिस प्रकार एक व्यक्ति अपने घर को बनाते समय उसमें तरह तरह के काम करवाता है उस में तरह-तरह की डिजाइन उतारता है ताकि उसका घर बिल्कुल स्वर्ग जैसा दिखे और उसका घर सबसे अलग दिखे ठीक इसी प्रकार अगर आप अपनी जिंदगी में खुश रहना चाहते हैं तो आपको तरह-तरह के गुण अपने अंदर डालने होंगे और अच्छे व्यक्ति के संपर्क में रहना पड़ेगा उन अच्छे व्यक्तियों के सबसे अच्छे गुण अपने अंदर समाहित करना पड़ेगा और तब जाकर आप अपनी जिंदगी में खुश रहना शुरू कर सकते हैं
9- अच्छे दोस्तों के संपर्क में रहें
अक्सर आपने देखा होगा कि जो भी बच्चे पढ़ने में तेज होते हैं या फिर जो आपके क्लास के टॉपर स्टूडेंट होते हैं वह उन्हीं बच्चों से दोस्ती रखते हैं जो पढ़ने में तेज हूं जिनके अंदर कुछ अच्छे गुण हो क्योंकि उनका ऐसा मानना होता है कि ऐसे दोस्त बनाने से उन्हें बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेंगी और उनका समय फालतू की चीजों को करने में व्यर्थ नहीं होगा इसलिए अगर आप भी टॉपर बनना चाहते हैं तो आप भी अच्छे अच्छे दोस्तों के संपर्क में रहें जो आपसे पढ़ने में तेज है
10- अच्छे शिक्षकों से अपना संपर्क बनाए
एक अच्छा शिक्षक न केवल छात्र को पढ़ाता है बल्कि उसके साथ साथ अच्छी तरह से जीवन में आगे बढ़ना भी सिखाता है इसलिए एक अच्छे शिक्षक से संपर्क बनाने से आपको जीवन जीने का तरीका, जीवन में आगे बढ़ने का तरीका बड़े आसानी से पता चल जाता है और आगे चलकर यही चीज आपके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है इसलिए अच्छे शिक्षक के संपर्क में जरूर रहे उनसे बहुत सारी चीजें जरूर सीखें क्योंकि आपने देखा होगा कि जितने भी टॉपर छात्र होते हैं वह सभी शिक्षक से अत्यंत प्रेम करते हैं या फिर प्रत्येक शिक्षक ऐसे छात्रों को काफी ज्यादा सहायता करते हैं
11- सबसे पहले अपने सिलेबस को अच्छे तरीके से पढ़ें
एग्जाम रूपी युद्ध का जो सबसे बड़ा अस्त्र होता है वह उस एग्जाम का सिलेबस होता है ऐसा माना जाता है कि अगर आपने अपने पूरे सिलेबस को अच्छे तरीके से पढ़ रखा है तो आपके अच्छे नंबर आने ही आने हैं क्योंकि जो भी पेपर डिजाइन होता है वह सिलेबस के अनुसार ही डिजाइन होता है और उन में आने वाले प्रश्न सिलेबस के अंदर से ही आते हैं अतः आप में से जितने भी स्टूडेंट टॉपर बनना चाहते हैं वह अपने सिलेबस को बिल्कुल ध्यान से और बिल्कुल ध्यान से और बिल्कुल ध्यान से पढ़ें टॉपर स्टूडेंट्स हमेशा यही करते हैं और इसीलिए वह हमेशा टॉपर बने रहते हैं
12- सिलेबस + पिछले साल का पेपर + अच्छा नोट्स पढ़ाई के लिए हमेशा अपने पास रखें
किसी भी स्टूडेंट को टॉपर बनाने के लिए यह 3 चीजें आवश्यक होती है जो कि इस प्रकार हैं सिलेबस + पिछले साल का पेपर + अच्छा नोट्स, अगर आपके पास भी तीन चीजें वर्तमान में उपस्थित हैं तो यकीन मानिए साहब आप भी इन तीन चीजों का सही इस्तेमाल करके इन तीन चीजों के माध्यम से अच्छी पढ़ाई करके अपने एग्जाम में टॉपर बन सकते हैं तो देरी किस बात की अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने एग्जाम में टॉप करें तो फटाफट इन तीनों को अपने पास एकत्रित करिए और पढ़ना शुरू कर दीजिए
13- आसान चैप्टर्स से पढ़ना प्रारंभ करें
अगर आप लंबे समय तक पढ़ाई करना चाहते हैं जैसे एक टॉपर स्टूडेंट पढ़ते हैं तो आपको शुरू में आसान सब्जेक्ट का चुनाव करना होगा और उस आसान सब्जेक्ट में आसान टॉपिक का चुनाव करना होगा जैसे ही आपका मन यह कहता है कि आपको यह टॉपिक समझ में नहीं आता आप तुरंत कॉपी किताब बंद कर देते हैं इसलिए प्रयास करें कि प्रारंभ में आसान सब्जेक्ट पढ़ें ताकि आपके मन को लगे की मुझे सब समझ आ रहा है और अगर एक बार मन को ऐसा लगने लगा आप जो पढ़ रहे हैं वह आपको अच्छे से समझ आ रहा है तो आपका मन पढ़ाई में मन लगने लगेगा और आप इस तरह से लंबे समय तक पढ़ाई कर सकते हैं
14- रोज अपने पढ़ने की क्षमता जरूर बढ़ाए
पढ़ाई में मन लग जाने के पश्चात अब जरूरत है की पढ़ने की क्षमता बढ़ाई जाए क्योंकि जरूरी नहीं है कि जुलाई से आप एक एक दो दो घंटे पढ़ते आ रहे हैं तो एग्जाम के समय भी आप उतना ही पड़ेंगे जी नहीं साहब आपको अपने पढ़ने की क्षमता बढ़ानी होगी और इसे बढ़ाने के लिए कोई काजू बदाम या कोई चूरन नहीं आता तो आपको अपनी प्रैक्टिस से बढ़ानी होगी जैसे जब भी आप रोज पढ़ें तो पढ़ने के पश्चात प्रत्येक दिन अपनी पढ़ाई में 2 मिनट या 5 मिनट अधिक जोड़ें मान लेते हैं कि आज आप 2 घंटे पढ़ते हैं कल जब भी आप पढ़ने बैठे तो 2 घंटे 5 मिनट पर है फिर परसों 2 घंटे 10 मिनट पढ़ें, ऐसा करते-करते मात्र पांच 5 मिनट बढ़ाते बढ़ाते आपके पढ़ने की क्षमता काफी बढ़ जाएगी और आप अच्छी पढ़ाई कर पाएंगे
15- पिछले साल के पेपर पर विशेष ध्यान दें
अगर आपको एग्जाम से पहले एग्जाम के पेपर के बारे में सटीक तरीके से जानना है तो आपके लिए सबसे बेस्ट है कि आप पिछले 15 साल के पेपर को देखें उस को सॉल्व करें पिछले 15 साल के पेपर को देखने से और सॉल्व करने से आपको एग्जाम में पेपर कैसे देना है पेपर कैसे लिखना है क्या पता चल जाएगा और साथ ही साथ पेपर कैसा आता है यह भी पता चल जाएगा जिसके आधार पर आप घर बैठे बिल्कुल अच्छी तैयारी कर सकते हैं
16- कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा समय दे
अक्सर हम शुरू से उन्हीं सब्जेक्ट पर ध्यान देते हैं जो हमारे फेवरेट सब्जेक्ट होते हैं लेकिन एक टॉपर स्टूडेंट ऐसा बिल्कुल भी नहीं करता क्योंकि उसे पता है टॉपर बनने के लिए सभी सब्जेक्ट में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ता है इसलिए वह सभी सब्जेक्ट को समान रूप से तैयार करता है आपको भी यह रणनीति अपनानी चाहिए अगर आप एक सब्जेक्ट को ज्यादा तैयार करेंगे और एक सब्जेक्ट को कम तैयार करेंगे एक सब्जेक्ट में आपके अच्छे नंबर और एक सब्जेक्ट में आपके बिल्कुल खराब नंबर आ जाएंगे जिससे आपका परसेंटेज डाउन हो जाएगा इसलिए जब भी पढ़ें तो एक बैलेंस बना कर पढ़ें
17- स्कूल कॉलेजों में भी अपना समय अच्छे विद्यार्थियों के साथ व्यतीत करें और उनसे कुछ सीखें
एक टॉपर स्टूडेंट्स का स्कूल से लेकर कोचिंग तक सभी अच्छे बच्चों से दोस्ती होती है अतः अगर आप भी टॉपर बनना चाहते हैं तो आपको भी अच्छे बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत करना चाहिए उनके साथ अच्छे-अच्छे सब्जेक्ट पर डिस्कशन करना चाहिए ऐसा करने पर खेल खेल में ही आपके कई टॉपिक तैयार हो जाते हैं और किसी भी टॉपिक को तैयार करने का सही तरीका आपको पता चल जाता है इसलिए स्कूल में या कोचिंग क्लास से में अपना समय में अच्छे बच्चों या कि फिर तेज बच्चों के साथ व्यतीत करें
18- प्रत्येक सप्ताह रिवीजन जरूर करें
पढ़ते तो सभी विद्यार्थी हैं लेकिन उनमें से कुछ विद्यार्थियों के अच्छे नंबर आ जाते हैं और कुछ विद्यार्थी असफल हो जाते हैं ऐसा क्यों होता है क्योंकि जो विद्यार्थी सफल होते हैं या कि फिर जिन विद्यार्थियों के अच्छे नंबर आते हैं वह कुछ अलग तरीकों से पढ़ते हैं देखिए पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि पढ़ाई के साथ साथ आपको रिवीजन भी करना चाहिए अगर आप रिवीजन नहीं करते हैं तो गारंटी के की आप पढ़ी गई चीजें 1 से 2 दिन में भूल जाएंगे
इसलिए प्रत्येक पढ़े गए चैप्टर्स की सप्ताह के अंतिम दिन अर्थात शनिवार या रविवार को पूरा रिवीजन जरूर करें
19- रटना छोड़ें और समझना शुरू करें
आप में से कई बच्चों की यह सबसे गलत आदत है कि वह किसी भी चैप्टर को समझते नहीं रटते ज्यादा है और इसी कारण कोई भी चैप्टर बिल्कुल अच्छी से तैयार नहीं होता है क्योंकि आप जरा सोचिए कि आप कितनी चीजों को रटेंगे आपकी रटी गई चीजें ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 दिन तक आपके दिमाग में रहेंगी और उसके बाद वह भूल जाएंगी इसलिए किसी भी चैप्टर को समझने का प्रयास करिए क्योंकि समझने से अगर आप उस चैप्टर को भूल भी जाते हैं तो भी उस चैप्टर की 70% चीजें आपके दिमाग में रहती हैं क्योंकि आपने उसको अच्छे से समझ रखा है इसलिए एक बार पूरी तबीयत से दोहरा देने पर वह 100% तरीके से आपके दिमाग में फिट हो जाएगी
20- हमेशा टारगेट सेट करके पढ़ाई करना शुरू करें
एक टॉपर स्टूडेंट हमेशा एक टारगेट बनाकर अपनी पढ़ाई को करते हैं क्योंकि बिना टारगेट बनाकर पढ़ना मूर्खता से परिपूर्ण है क्योंकि जब आपको यह पता ही नहीं है कि मुझे आगे 5 से 6 घंटे क्या पढ़ना है तो आप सही तरीके से अपनी पढ़ाई को हरगिज़ नहीं कर पाएंगे जब भी पढ़ने बैठे तो यह निश्चय कर कर बैठे कि अकेले 5 से 6 घंटे मुझे क्या क्या पढ़ना है और मुझे कितना कितना पढ़ना है क्योंकि यह चीज़ें अगर निश्चित होंगी तो आप अपना एक छटाक समय भी व्यर्थ नहीं करेंगे और टारगेट बनाकर पढ़ाई करने का एक और फायदा है अगर आप टारगेट बना कर पढ़ाई करते हैं तो आपको 5 से 6 घंटे की पढ़ाई भी कम लगती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने इन 5 से 6 घंटे की पढ़ाई बिल्कुल मन लगाकर की है और बिल्कुल तबीयत के साथ की है
21- पूरे चैप्टर को पढ़ने के बाद एक बार क्विक रिवीजन जरूर करें
जब भी आप किसी भी चक्र को अच्छी तरीके से पढ़ें तो आप उस समय टॉपर स्टूडेंट की यह एक रणनीति अपना सकते हैं कि उस चैप्टर को पढ़ने के पश्चात 5 से 10 मिनट का क्विक रिवीजन जरूर करें ऐसा करने से आप उस पूरे चैप्टर को बिल्कुल अच्छी तरह से तैयार कर पाएंगे और यह पढ़ने का सबसे सही तरीका है जो कि हर टॉपर स्टूडेंट पढ़ते समय करते हैं अगर आप भी यह चाहते हैं कि भविष्य में सभी सब्जेक्ट पर आपकी भी पकड़ काफी मजबूत हो तो क्विक रिवीजन वाला यह तरीका अपनी पढ़ाई में जरूर इस्तेमाल करें
22- पढ़ते समय प्रत्येक 1 घंटे पर ब्रेक जरूर लें
अगर आप पढ़ाई करते हैं तो पढ़ाई करने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए और पढ़ाई करने का सबसे सही तरीका यह है कि आप प्रतीक 1 घंटे पर एक छोटा सा ब्रेक जरूर ले अब यह ब्रेक 5 मिनट और 10 मिनट का हो सकता है इन 5 से 10 मिनट समय में आप अपने दिमाग को फ्रेश कर सकते हैं बाहर घूम सकते हैं लेकिन मोबाइल हरगिज़ मत चलाइए गा क्योंकि मोबाइल सिर्फ 5 मिनट के लिए चलाने जाएंगे तो 5 घंटे बाद लौटेंगे और फिर तो आपके पढ़ाई की ऐसी की तैसी लग जाएगी इसलिए एक छोटा सा ब्रेक हर एक 1 घंटे की पढ़ाई पर जरूर लें और बिल्कुल दिमाग फ्रेश करके और अपनी पढ़ाई को करें टेंशन लेकर पड़ेंगे तो सुई की नोक बराबर भी चीज आपके दिमाग में नहीं जाएगी और बिल्कुल फ्री माइंड होकर पढेंंगे तो पूरी जानकारी ही आपके दिमाग में फिट हो जाएगी
23- रोज अच्छी नींद लें
एक टॉपर स्टूडेंट पढ़ने के साथ-साथ अच्छी नींद भी लेते हैं और आपको भी यह चाहिए कि आप भी अच्छी नींद जरूर लें क्योंकि अगर आप अच्छी नींद नहीं लेंगे तो आपका दिमाग से से काम नहीं करेगा अब अच्छी नींद लेने का यह हरगिज मतलब नहीं है कि आप 8 से 10 घंटे 1 दिन में सोए एक स्टूडेंट को 1 दिन में अधिक से अधिक 6 से 7 घंटे की नींद जरूर पूरी करनी चाहिए अगर आपने 6 घंटे की प्रॉपर नींद ली है तो आपको और अधिक सोने की आवश्यकता नहीं है और इतनी ही नींद में आप पूरी एनर्जी से भरपूर रहेंगे और अपनी पढ़ाई को बिल्कुल ध्यान पूर्वक कर पाएंगे
24- एग्जाम में जाने से पहले 5 मॉडल पेपर जरूर सॉल्व करें
देखिए साहब पिछले 5 साल के टॉपर स्टूडेंट का इंटरव्यू देखने के पश्चात या कुछ आर्टिकल्स पढ़ने के पश्चात यह में पूरी दावा के साथ कह सकता हूं कि अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो पढ़ने के साथ-साथ परीक्षा देने से पहले 5 मॉडल पेपर जरूर सॉल्व करके जाएं क्योंकि ऐसा करने से आपके एग्जाम में गलतियां करने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी और अगर आप परीक्षा में कॉपी को अच्छी तरह से लिख देते हैं तो आपको नंबर मिलना ही मिलना है इसलिए 5 साल के मॉडल प्रश्न पत्र सॉल्व जरूर करें
25- अपनी लिखावट अच्छी रखें और साफ रखें
देखिए आपने 1 साल की पढ़ाई चाहे जी जान लगाकर क्यों न की हो लेकिन अगर आप परीक्षा की कॉपी में उससे अच्छी तरह से प्रदर्शित नहीं करते आपको नंबर नहीं मिलने वाला इसलिए अच्छी तरह से मेहनत करने के पश्चात इस बात पर भी ध्यान दीजिए कि आपकी लिखावट अत्यंत सुंदर हो क्योंकि लिखावट अच्छी होने पर ही एग्जामिनर आपके कॉपी पर अधिक समय व्यतीत करते हैं और आपको अच्छा नंबर देने के लिए मजबूर हो जाते हैं कई बार आपने देखा होगा कि बहुत सारे बच्चे कम पढते हैं लेकिन नंबर उनके ज्यादा आते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एग्जाम में कॉपी को लिखने का सही तरीका उनको पता है या कि फिर उनकी लिखावट अत्यंत सुंदर है
26- एग्जाम में तेज लिखने की आदत बनाएं
अधिकतर बच्चों का एग्जाम इसीलिए खराब हो जाता है और उनकी मेहनत बर्बाद हो जाती है क्योंकि उनकी लिखावट तेज नहीं होती इसलिए अगर आप भविष्य में टॉपर बनना चाहते हैं या टॉपर बनने का सपना देख रहे हैं तो सिर्फ सपना देखने से काम नहीं चलेगा सपना देखने के साथ-साथ सपना पूरा करने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है अगर आप चाहते हैं कि आपके लिखावट तेज हो अर्थात आप अपनी कॉपी में बिल्कुल तेजी के साथ उत्तर लिखें तो आपको प्रतिदिन जो भी टॉपिक आप पढ़ रहे हैं उसको लिखकर प्रैक्टिस करना चाहिए करने से न केवल आपकी लिखावट अच्छी होगी बल्कि आपकी लिखावट तेज भी होने लगेगी अर्थात कम समय में आप अधिक से अधिक पेज लिख सकते हैं
27- एग्जाम के 1 दिन पहले पूरे सब्जेक्ट का क्विक रिवीजन करें
टॉपर स्टूडेंट रिवीजन करने के लिए जो सबसे अच्छी रणनीति अपनाते हैं वह यह है कि वह क्विक रिवीजन करते हैं क्विक रिवीजन का मतलब यह होता है क्विक रिवीजन करने के एक दिन पहले यह निर्धारित करें कि आपको कौन सा चैप्टर या कौन सा सब्जेक्ट को रिवीजन करना है और उसके अगले दिन कम समय में अर्थात 1 से 2 घंटे में ही उस पूरे सब्जेक्ट का जल्दी-जल्दी रिवीजन करें आपको रिवीजन करते समय इतनी स्पीड रखनी है कि 1 से 2 घंटे में आप पूरे सब्जेक्ट की रिवीजन कर लें और एक भी महत्वपूर्ण टॉपिक छूटे भी ना
28- एग्जाम के डर को दिमाग से निकाल दें और पूरे आत्मविश्वास के साथ एग्जाम देने जाएं
अधिकतर स्टूडेंट का हमेशा यह प्रश्न रहता है कि सर एग्जाम के समय बड़ा डर लगता है देखिए जरा होशियार व्यक्ति की तरह सोचिए ऐसा सिर्फ आपके ही साथ नहीं होता ऐसा लाखों बच्चों के साथ होता है जो आपके साथ एग्जाम में बैठने जा रहे हैं यह स्वाभाविक है अतः इस चीज में ज्यादा दिमाग लगाने की वजह आप उस समय का सही इस्तेमाल करें और हमेशा अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाए रखें क्योंकि अगर आपका आत्मविश्वास ही डगमगा जाएगा तो फिर आपको डगमगाने से कोई नहीं रोक सकता और अगर एक बार आप डगमगा गए तो आपकी 1 साल की मेहनत चूर चूर हो जाएगी आपने 1 साल जी तोड़ मेहनत इसलिए नहीं कि कि आप एग्जाम में असफल होंगे इसलिए हमेशा अपने आप को मजबूत रखें और एग्जाम में जबरदस्त प्रदर्शन करें
29- 1 साल की मेहनत को पूरी ताकत के साथ एग्जाम की कॉपी में उतार दें
जिस दिन के लिए आप 1 साल से मेहनत कर रही हैं उस दिन को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए उस दिन अर्थात एग्जाम के दिन साम दाम दंड भेद इन सभी रणनीतियों का इस्तेमाल करके एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और अपनी पूरी मेहनत को अपने एग्जाम की कॉपी में उतार देना चाहिए और इस तरह से उतार देना चाहिए कि कोई भी एग्जामिनर आपकी कॉपी देखकर काफी प्रभावित हो
30- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जरूर लेकर जाए
देखिए टॉपर स्टूडेंट सिर्फ पढ़ने में ही होशियार नहीं होते बल्कि हर एक चीज में होशियार होते हैं अगर आप 1 साल जी तोड़ मेहनत करते हैं और एग्जाम के दिन आप अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर ही नहीं जाते तो आपकी सारी मेहनत एक क्षण में बर्बाद हो जाती है और सारा करा धरा माटी में मिल जाता अगर आप टॉपर बनना चाहते हैं तो एग्जाम की 1 दिन पहले सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने पास रखें और उसको याद करके बिल्कुल याद करके और बिल्कुल याद करके जरूर लेकर जाए क्योंकि ऐसा करने से आपका समय बचेगा और आप बिल्कुल इधर-उधर बिना दिमाग भटका है अपना पूरा दिमाग अपने कॉपी में लगा पाएंगे अंत में हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि आपका एग्जाम काफी अच्छा जाए और आप हमें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर पाए हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं धन्यवाद !