चालन संवहन तथा विकिरण क्या है || ऊष्मा का संचरण कैसे होता है ?





 ऊष्मा का संचरण 


तापान्तर के कारण ऊष्मा एक वस्तु से दूसरी वस्तु में अथवा एक ही वस्तु में एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित होती है।

यह स्थानान्तरण ही ऊष्मा का संचरण कहलाता है। इसकी तीन विधियाँ हैं


चालन 


ऊष्मा संचरण की वह विधि, जिसमें ऊष्मा पदार्थ के एक कण से दूसरे कण में होती हुई, एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है।

जबकि कण अपने स्थान नहीं बदलते, चालन कहलाती है। सभी ठोसों में ऊष्मा का संचरण इसी विधि से होता है।



संवहन 


ऊष्मा के संचरण की वह विधि, जिसमें पदार्थ के कण ऊष्मा स्रोत से ऊष्मा लेकर

अन्य भागों में चले जाते हैं तथा उनके स्थान पर दूसरे कण ऊष्मा लेने आ जाते हैं,

संवहन कहलाती है। सभी द्रवों में तथा गैसों में ऊष्मा का संचरण संवहन विधि द्वारा

होता है।




विकिरण 


इस विधि में, किसी गर्म स्रोत से ऊष्मा विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप में संचरित

होती है। इसके लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। सूर्य से पृथ्वी तक ऊष्मा

विकिरण विधि द्वारा ही आती है। चालन तथा संवहन द्वारा ऊष्मा का संचरण धीरे-धीरे होता है, परन्तु विकिरण द्वारा ऊष्मा प्रकाश की चाल से संचरित होती है।




ऊष्मीय विकिरण 


प्रत्येक वस्तु अपने ताप के कारण ऊष्मीय ऊर्जा का उत्सर्जन करती रहती है। इसे

ऊष्मीय विकिरण अथवा विकिरण ऊर्जा कहते हैं। ये विकिरण अवरक्त किरणों तथा तरंगों के रूप में होते हैं। इनमें ऊष्मा तो होती है, परन्तु दिखाई नहीं देती। इन तरंगों के संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। जब यह ऊष्मीय ऊर्जा किसी अन्य वस्तु पर गिरती है तो अवशोषित होकर यह वस्तु का ताप बढ़ा देती है।





ऊष्मीय विकिरण के गुण 


ऊष्मीय विकिरण विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप में चलते हैं।

इसके संचरण में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।

ये प्रकाश की चाल से सीधी रेखा में चलते हैं।

ऊष्मीय विकिरण की तीव्रता वस्तु से बिन्दु की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है।





Q 1. चाय बनाने में ऊष्मा का संचरण किस प्रकार होता है?


(a) विकिरण द्वारा

(b) चालन द्वारा

(c) संवहन द्वारा

(d) सभी में


Ans – c



Q 2. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है


(a) संवहन द्वारा

(b) विकिरण द्वारा

(c) चालन द्वारा

(d) सभी में समान


Ans – b



Q 3. ऊष्मीय विकिरण की चाल होती है।


(a) प्रकाश की चाल के बराबर

(b) प्रकाश की चाल के आधे के बराबर

(c) ध्वनि की चाल के बराबर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans – a



Q 4. सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुँचती है 


(a) चालन द्वारा

(b) संवहन द्वारा

(c) विकिरण द्वारा

(d) चालन एवं संवहन द्वारा


Ans – c



Q 5. ऊष्मा चालन की वह विधि जिसमें अणु अपना स्थान नहीं बदलते है


(a) चालन 

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) ये सभी


Ans – a



Q 6. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें अणुओं की पारस्परिक टक्करों द्वारा ऊष्मा का संचरण होता है


(a) चालन में

(c) संवहन में

(b) विकिरण में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – a

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

2 thoughts on “चालन संवहन तथा विकिरण क्या है || ऊष्मा का संचरण कैसे होता है ?

  1. फ़ुर्नेस मे आग जलता है और लपट या लो उपर लगे लोहा के प्लेट को गर्म करता है, उस्मा हस्तांतरं का कौन सा विधि है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!