दोस्तों प्रत्येक वर्ष जब विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा पास कर लेते हैं तो कहीं ना कहीं विद्यार्थियों के लिए पॉलिटेक्निक या बीटेक करने का ऑप्शन जरूर रहता है तो ऐसे में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको झारखंड राज्य की सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज जैसे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज और साथ ही साथ पीपीपी मॉडल पर झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थान चलते हैं ऐसे में सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों की चाहे वह प्राइवेट हो चाहे राजकीय सभी संस्थानों के बारे में हम जानकारी देने वाले हैं उम्मीद है दोस्तों की आज का यह पोस्ट आप लोगों को जरूर पसंद आएगा यदि आप लोग झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लिए होंगे और प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिए हैं तो ऐसे में आपको काउंसलिंग कराना है तो काउंसलिंग के लिए कॉलेज की लिस्ट निम्नलिखित है
झारखंड में कितने सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान है
दोस्तों यदि झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आपका बेहतर प्रदर्शन है तो निश्चित तौर पर ऐसे विद्यार्थियों को झारखंड राजकीय पॉलिटेक्निक संस्था में प्रवेश मिलता है झारखंड में कुल 17 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों के बारे में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं जिनमें से कुछ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान तो महिला राजकीय पॉलिटेक्निक है जिनमें सिर्फ बालिकाओं का ही प्रवेश मिलता है
- 1. Government Polytechnic, Ranchi
- 2. Government Women’s Polytechnic, Ranchi
- 3. Government Polytechnic, Dumka
- 4. Government Polytechnic, Dhanbad
- 5. Government Polytechnic Nirsa , Dhanbad
- 6. Government Polytechnic, Bhaga, Dhanbad
- 7. Government Polytechnic, Kharsawan
- 8. Government Polytechnic, Adityapur
- 9. Government Women’s Polytechnic, Jamshedpur
- 10. Government Women’s Polytechnic, Bokaro
- 11. Government Polytechnic, Khutri, Bokaro
- 12. Government Polytechnic, Latehar
- 13. Government Polytechnic, Koderma
- 14. Government Polytechnic, Sahibganj
- 15. Government Polytechnic, Jagannathpur
- 16. Government Polytechnic, Simdega
- 17. Government Women’s Polytechnic, Dumka
झारखंड में पीपीपी मॉडल पर चलने वाले कितने पॉलिटेक्निक संस्थान हैं
दोस्तों यदि आपने झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है और यदि आप प्रवेश लेकर के डिप्लोमा इंजीनियर बन कर अपना भविष्य सुनिश्चित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको झारखंड सरकार के पीपीपी मॉडल पर चलने वाले कुछ पॉलिटेक्निक संस्थान हैं जिनमें प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है झारखंड में पीपीपी मॉडल पर चलने वाले कुल 7 पॉलिटेक्निक संस्थान है जो निम्नलिखित है
- 1. Silli Polytechnic, (Estd. by Govt. of Jharkhand & run by Techno India Under PPP)
- 2. Pakur Polytechnic (Estd. by Govt. of Jharkhand & run by Bhubaneshwar Poly. & Cybotech Campus Under PPP)
- 3. Gola Polytechnic, Gola
- 4. Chandil Polytechnic, Chandil
- 5. Baharagora Polytechnic , Baharagora
- 6. Garhwa, Polytechnic , Garhwa
- 7. Madhupur Polytechnic , Madhupur
झारखंड के प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान
दोस्तों बता दें प्रत्येक वर्ष प्राइवेट से पॉलिटेक्निक करके तमाम स्टूडेंट विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाते हैं झारखंड में भी कुछ प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान है जिनका नाम मैं निम्नलिखित में प्रस्तुत कर रहा हूं
- 1. Al Kabir Polytechnic , Mango, Jamshedpur
- 2. Birsa Institute of Tecnnology(Trust), Ranchi
- 3. K K Polytechnic, Govindpur, Dhanbad
- 4. Centre for Bioinformatics , Ranchi
- 5. K.K. College of Engineering & Management, Dhanbad
- 6. Nilai Educational Trust’s Group Of Institutions, Ranchi
- 7. Ramchandra Chandravansi Polytechnic Institute, Palamu
- 8. Ramgovind Polytechnic Institute, Koderma
- 9. RTC Institute Of Technology, Ranchi
- 10. Vidya Memorial Institute Of Technology, Ranchi
- 11. Xavier Institute Of Polytechnic And Technology, Ranchi
- 12. Khandoli Institute Of Technology , Giridih
- 13. Sarojini Institute Of Technology, Bundu Ranchi
- 14. Cambridge Institute Of Polytechnic, Tatisilwai Ranchi
- 15. Pemiya Rishikesh Institute of Technology , Topchanchi
- 16. Subhas Institute of Technology , Giridih
- 17. Girija Institute of Polytechnic,Ramgarh
Conclusion {निष्कर्ष}
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।