बैक पेपर क्या है ? बैक पेपर पास कैसे करें ? || What is Back in Engineering Colleges ||

जब भी कोई Student एग्जाम देता है तो उसके दिमाग में एक बात हमेशा घूमता रहता है कि Exam के Result में मेरे कम नंबर तो नहीं आएंगे या फिर मैं उस सब्जेक्ट में फेल तो नहीं हूंगा और इन्हीं सभी बातों को सोचते हुए वह Student हमेशा परेशान रहता है

 

 

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपसे बात करेंगे कि Back क्या होता है Back बैक पेपर का मतलब क्या होता है या फिर अगर साधारण भाषा में कहें तो किसी भी सब्जेक्ट में Student फेल कब माना जाता है आइए जानते हैं इसके विषय में पूरी जानकारी

 

1- Back क्या होता है 

 

देखिए साहब जब भी कोई Students किसी भी सब्जेक्ट में उस सब्जेक्ट के निर्धारित न्यूनतम अंक से कम नंबर लाता है अर्थात Passing marks से कम नंबर लाता है तो वह स्टूडेंट उस सब्जेक्ट में फेल माना जाता है और इससे ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में Back के नाम से जाना जाता हैं और बोलचाल की भाषा में कुछ इस तरह से हम बोलते हैं कि इस Student की इस सब्जेक्ट में Back आ गई है अर्थात वो Student उस सब्जेक्ट में फेल हो गया है इस चीज को एक Example से समझते हैं

 

 

Example–   मान लेतेेेे है कि रोहन एक Student है और उसने एक सब्जेक्ट का पेपर दिया वह पेपर 50 नंबर का है तो इसमें रोहन को पास होनेेे के लिए कम से कम 17 नंबर लाने होंगे तभी रोहन इस सब्जेक्ट में पास हो सकता है अगर रोहन 17 नंबर से कम लाता है तो वह उस सब्जेक्ट में फेल मानाा जाएगा अर्थात उसकी उस सब्जेक्ट में बैक आ जाएगी

2- Back पेपर क्या होता है 

 

जब किसी भी Student का किसी भी सब्जेक्ट में उसके निर्धारित न्यूनतम अंक से कम नंबर आ जाता है तो इस स्थिति में वह Student उस सब्जेक्ट में फेल माना जाता है और इस स्थिति में उसे उस सब्जेक्ट का एक बार और Exam देना होता है और निर्धारित न्यूनतम अंक से ज्यादा नंबर लाना पड़ता है इस प्रकार दिए गए Exam को Back paper Examination कहते हैं

3-  Back कब लगता है

 

देखिए साहब किसी भी सब्जेक्ट में आपका Back तभी लगता है जब आप उस सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से नहीं करते अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी भी सब्जेक्ट में Back ना लगे तो आपको अच्छे से अपने पूरे सब्जेक्ट को पढ़ना होगा और पेपर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा जब किसी भी सब्जेक्ट में आप उस सब्जेक्ट के passing marks यानी कि न्यूनतम निर्धारित अंक से कम नंबर लाते हैं तब आपकी उस सब्जेक्ट में Back मानी जाती है

 

 

महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें 

 

  • अगर 100 नंबर का पेपर होता है तो निर्धारित न्यूनतम अंक 33 नंबर होता है
 
  • अगर 60 नंबर का पेपर होता है तो निर्धारित न्यूनतम अंक 20 नंबर होता है
 
  • अगर 50 नंबर का पेपर होता है तो निर्धारित न्यूनतम मांग 17 नंबर होता है

 

 

 

 

4- बैक पेपर की तैयारी कैसे करें

 

देखिए साहब अगर आपकी किसी भी सब्जेक्ट में बैक आ गई है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है आप निश्चिंत होकर अपनी तैयारी करें आप निश्चित रूप से अपने बैग को क्लियर कर लेंगे हर साल कुछ बच्चों के किसी सब्जेक्ट बैक लगती है और वह भी इस बैक पेपर की तैयारी करके उसे क्लियर करते हैं

5- बैक पेपर की तैयारी ऐसे करें

 

  • बैक पेपर की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट के V.V.imp प्रश्नों का लिस्ट बनाना है और एक-एक करके सभी प्रश्नों को अच्छे से याद करना है और उसे लिखकर प्रेक्टिस करनी है

 

  • याद किए गए प्रश्नों को बार-बार लिखकर ब्रिटिश करें जिससे आपकी लिखने की स्पीड अच्छी होगी कि लिखावट अच्छी होगी और आप अपने बैग को क्लियर कर सकेंगे
 
  • पिछले 10 साल के पेपर को देखें और उसके अनुसार सभी प्रश्नों को तैयार करने की कोशिश करें क्योंकि बैक पेपर में ज्यादातर प्रश्न रिपीटेड होते हैं अर्थात वे सभी प्रश्न पूछे जा चुके होते हैं इसलिए पिछले 10 साल के पेपर को जरूर हल करके जाएं

आशा करते हैं कि हम अपनी बातों को आप तक अच्छे से पहुंचा पाए होंगे अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों तो जरूर शेयर करें

 

 धन्यवाद

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!