हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से पीएचडी (PhD) के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
आज के इस पोस्ट में पीएचडी (PhD) के बारे में बात करेंगे जो भी छात्र नौकरी करते हुए प्रमोशन का स्कोप ढूंढ रहे हैं और अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाने की ख्वाहिश रखते हैं तो यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए है
और यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए हैं जो किसी बड़े स्कूल या कॉलेज में या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का सपना देखते हैं
बहुत से छात्र पीएचडी (PhD) तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी ना होने से वे पीएचडी करने में असफल हो जाते हैं यह पोस्ट आप सभी छात्रों के लिए है जो आपका सही मार्गदर्शन करेगा
महत्वपूर्ण Headings
- (PhD) पीएचडी क्या है?
- *(PhD) पीएचडी का फुल फॉर्म
- पीएचडी( PHD) के लिए योग्यता
- पीएचडी (PhD) करने के लिए एडमिशन कैसे लें
- पीएचडी (PhD) की फीस कितनी होती है
- पीएचडी (PhD) कितने साल का होता है?
- पीएचडी (PhD) के प्रकार
- पीएचडी (PhD) के बाद कैरियर ऑप्शन
- पीएचडी (PhD) के बाद जॉब और कैरियर
- टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी पीएचडी (PhD) के लिए
(PhD) पीएचडी क्या है?
वैसे तो पीएचडी (PhD) अपने आप में एक बड़ी डिग्री है हमारे यहां पहले छात्र 12वीं पास करता है फिर ग्रेजुएशन करता है फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करता है लेकिन पीएचडी इन सभी डिग्रियों से बड़ी डिग्री मानी जाती है
पीएचडी (PhD) में छात्र को किसी एक टॉपिक पर गहन अध्ययन करना होता है और बहुत डिटेल में स्टडी करनी होती है और आखरी में एक ऐसा निबंध तैयार करते हैं जिसमें छात्र अपना ज्ञान तो बढ़ाते ही हैं लेकिन उनके द्वारा तैयार किए गए निबंध से समाज का भी भला होता है और उन्हें एक नया रूप मिलता है
*(PhD) पीएचडी का फुल फॉर्म
पीएचडी(PHD) का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of philosophy) होता है
बहुत से छात्रों के मन में शंका होता है कि वह क्या सभी विषयों से पीएचडी कर सकते हैं तो मैं आप सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि जो भी विषय आपके सिलेबस में सम्मिलित है आप उन सभी विषयों से पीएचडी (PhD) कर सकते हैं
पीएचडी( PHD) के लिए योग्यता
- सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करें
- पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 % नंबर होना चाहिए
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 % की छूट मिलती है
- हर एक यूनिवर्सिटी का अलग-अलग एडमिशन के लिए परसेंटेज निर्धारित है
- पीएचडी के लिए कोई एज लिमिट नहीं है
- आप अपने मास्टर के सब्जेक्ट से ही पीएचडी कर सकते हैं
• इन सभी योग्यताओं के अतिरिक्त छात्र में कुछ जरूरी योग्यता का होना आवश्यक है
- छात्र को पढ़ाई में अच्छी रूचि होनी चाहिए यदि आप ऐसे ही चाहते हैं कि मैं भी पीएचडी कर लूं तो मैं आप सभी छात्रों को बता देना चाहता हूं कि जो छात्र वास्तविकता में पढ़ना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं और पीएचडी के जरिए शोध कर इस समाज को एक नया राह देना चाहते हैं यह डिग्री, यह शिक्षा ऐसे छात्रों के लिए है
पीएचडी (PhD) करने के लिए एडमिशन कैसे लें
- किसी भी छात्रों को पीएचडी करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है
- पीएचडी (PhD) में एडमिशन यूजीसी नेट (UGC NET) जैसे प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर होता है
- यदि छात्र साइंस के स्टूडेंट है तो वे GATE परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कर सकते हैं वह भी इंजीनियरिंग से जुड़े सब्जेक्ट से
- कुछ यूनिवर्सिटी अपनी तरफ से पीएचडी (PhD) में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाती है जैसे बीएचयू (BHU) एंट्रेंस एग्जाम, जेएनयू (JNU), PhD एंट्रेंस RET TIFR ( टाटा इंस्टिट्यूट के लिए), BARC( भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर), AIIMS
- एंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू होता है और जो छात्र सेलेक्ट होते हैं उन्हें पीएचडी में एडमिशन मिलता है
- कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जो नेट या गेट (NET) (GATE) परीक्षा को पास करने पर डायरेक्ट पीएचडी(PhD) में एडमिशन देती हैं
- यह सभी परीक्षा है बहुत ही कठिन होती हैं लेकिन उन छात्रों के लिए सब कुछ आसान है जो मेहनत से पढ़ाई करते हैं इलेक्शन के बाद एक गाइड या सुपरवाइज के अंडर में आपको पीएचडी करनी होती है
- वह आपको गाइडलाइन कोर्स की पूरी जानकारी दे देते हैं उसके मुताबिक आपको स्टडी करनी होती है इस दौरान आपको सेमिनारओं में भाग लेना होता है और अपने रिसर्च पेपर को पब्लिश करना होता है
पीएचडी (PhD) की फीस कितनी होती है
बहुत से छात्रों को या जिज्ञासा होती है कि पीएचडी करने के लिए कितनी फीस लगती है तो मैं आप सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि यदि आप सरकारी विद्यालय से पीएचडी करते है तो 20000 से ₹25000 में हो जाता है यदि छात्र प्राइवेट संस्थान से पीएचडी करता है तो 150000 रुपए से ₹200000 तक लगता है
पीएचडी (PhD) कितने साल का होता है?
पीएचडी आमतौर पर 3 साल का होता है लेकिन आप सभी लोगों को इसे 6 वर्ष तक का समय दिया जाता है पूरा करने के लिए किसी एक विशेष टॉपिक पर रिसर्च करने के लिए लोगों के बीच में भी जाना होता है यह सुविधा इसलिए है
छात्र को बहुत सा डाटा इकट्ठा करना पड़ता है और इसे रिजल्ट की तरह तैयार करना होता है फिर थीसिस लिखनी होती है
पीएचडी (PhD) की थीसिस कम से कम 75 से 80 हजार शब्दों की होती है और इन सब के लिए वक्त चाहिए
पीएचडी (PhD) के प्रकार
- प्रोफेशनल डॉक्टरेट
एक प्रोफेशनल डॉक्टरेट का मतलब यह होता है कि मूल उद्देश्य समस्याओं पर रिसर्च करके उसे लागू करना जटिल परिस्थितियों का उपाय निकालना और उसको डिजाइन करना ताकि प्रोफेशनल कार्यों में कोई भी परेशानी आने पर उसका निवारण किया जा सके वो प्रोफेशन कोई भी हो सकता है लेकिन किन कार्यों से उस समस्या का हल निकलेगा यह सिर्फ रिसर्च करके ही पता चल सकता है इस प्रकार पीएचडी(PhD) कोर्स को इंजीनियरिंग मेडिसिन जैसे विषयों पर रिसर्च करने के लिए विद्यार्थियों को चुना जाता है इस प्रकार के पीएचडी के लिए उन विद्यार्थियों को चुना जाता है जो 2 डिग्री पूरी करने के बाद एक विशेष प्रोफेशनल करियर को चुनना चाहते हैं
- उच्च डॉक्टरेट
कुछ डॉक्टरेट वह डॉक्टरेट है जिसमें स्कॉलर को औपचारिक रूप से सार्वजनिक मान्यता दी जाती है वह पीएचडी होल्डर जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने विषय में एक अलग छाप छोड़ी है समाज में उन्हें यह डिग्री देकर सम्मानित किया जाता है
- न्यू रूट (PhD)
पीएचडी(PHD) के इस प्रकार में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी को 1 वर्ष पहले MRes यानी 1 साल रिसर्च में मास्टर डिग्री लेना अनिवार्य है इस कोर्स में पढ़ाई के सभी चीजों को प्रैक्टिकल और इंडिपेंडेंट रिसर्च के साथ मिलाकर परिणाम पर आया जाता है विद्यार्थियों के पास एजुकेशन मीडिया एडवांस आईटी भाषा और बिजनेस जैसे क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए बेहतर स्किल और विस्तृत तरीके की जरूरत होती है
- ऑनलाइन पीएचडी (PHD)
जो विद्यार्थी ऑफलाइन क्लास या फिर रोज विद्यालय जाकर पीएचडी की पढ़ाई करने में असमर्थ हैं उनके लिए ऑनलाइन पीएचडी एक बेहतर विकल्प है और आज के समय में जैसे-जैसे ऑनलाइन का स्कोर बढ़ रहा है और लोग भीड़ की और ना जाकर एक अलग दिशा में बढ़ रहे हैं उस हिसाब से ऑनलाइन पीएचडी एक बेहतर विकल्प है छात्रों के लिए वह इस विकल्प के माध्यम से 1 डिग्री को हासिल कर सकते हैं
कुछ निम्न नाम जो नीचे दिए गए
- पीएचडी करने के लिए दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के कुछ नाम जो निम्न प्रकार है
पीएचडी (PhD) के बाद कैरियर ऑप्शन
प्रिय छात्रों पीएचडी (PhD) जितना ही मेहनत का कार्य है और जितना ही अधिक समय इस डिग्री को हासिल करने में लगता है इसका फल भी उतना ही मीठा होता है
भले ही आप पीएचडी करके एक लंबा समय व्यतीत करते हैं लेकिन इसको पूरा करने के बाद आपका पूरा भविष्य उज्जवल हो जाता है पीएचडी (PhD) के बाद आप टीचिंग में अच्छा कैरियर बना सकते हैं
पीएचडी करने के बाद आप यूनिवर्सिटी और बड़े कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं जिनकी सैलरी और भत्ता एक टीचर की तुलना में बहुत ही अच्छा होता है और आगे जाकर आप प्रोफेसर के पद पर भी कार्य कर सकते हैं और इस पद में सामाजिक रुतबा भी बहुत ज्यादा होता है इस डिग्री को पूरी करने के बाद अभ्यर्थी के नाम के आगे डॉक्टर की उपाधि लग जाती है
पीएचडी (PhD) के बाद जॉब और कैरियर
- पीएचडी (PhD) करने के बाद छात्र की सैलरी और उसका कैरियर उनके विषय पर निर्भर करता है
- साइंस सब्जेक्ट के कैंडिडेट रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर में जॉब करते हैं
- ला सब्जेक्ट से पीएचडी (PhD) करने पर आप Login Form ज्वाइन कर सकते हैं आप सरकारी क्षेत्र में भी एक लीगल एडवाइजर बन सकते हैं
- साहित्य से जुड़े कैंडिडेट मीडिया साहित्य का अकादमी भाषा अनुसंधान से जुड़ी संस्थाओं से जुड़ सकते हैं
- पीएचडी करने के बाद आप औसतन 5 से 10 लाख रुपए सालाना सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं पदोन्नति करते हैं वैसे आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी पीएचडी (PhD) के लिए
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• जेएनयू दिल्ली
• दिल्ली विश्वविद्यालय
• महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
• अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
• ऐडम्स यूनिवर्सिटी
• जैन यूनिवर्सिटी
• बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी
• इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
• अरुणाचल यूनिवर्सिटी आफ स्टडीज
Artical By – Mohit Jaiswal
Edited By – Roshan Pandey
“मत पूछ कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारेंगे हौसला उम्र भर
यह वादा किसी और से नहीं मैंने खुद से किया “
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारीJEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kareमहत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारीबहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स